
Cm Yogi Ayodhya Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे पर जाएंगे। पीएम के दौरे से पहले सीएम योगी तैयारियों का जायजा लेने आज (28 दिसंबर) अयोध्या Cm Yogi Ayodhya Visit पहुंचेंगे। सीएम अयोध्या पहुंचकर सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में माथा टेकेंगे। जिसके बाद वे राम मंदिर जाएंगें, जहां वह श्री राम से आशिर्वाद लेंगे। सीएम अयोध्या के राम मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे।
ये भी पढ़ें: Digital Transactions Increased: डिजिटल लेनदेन में यूपी ने तोड़ा रिकार्ड
जानकारी देते हुए हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी रमेश दास ने बताया कि ‘‘हमें सूचना मिली है कि वह हनुमानजी के दर्शन के लिए मंदिर आएंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी गणमान्य व्यक्ति शहर में आने के बाद सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर जाता है। मान्यता है कि अयोध्या में जाने से पहले हनुमागढ़ी में हनुमान जी के दर्शन करना चाहिए। सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री अयोध्या के नवनिर्मित हवाई अड्डे का भी निरीक्षण कर सकते हैं।
बता दें कि पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे पर होंगे। जहां वे पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे का उद्दघाटन करेंगे। जिसके बाद वे रैली को भी संबोधित करेंगे। दरअसल, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है। जिसको लेकर अयोध्या में जोरों-शोरों से तैयारियां चल रहीं हैं।
Follow Us On: https://www.facebook.com/HKUPUK