Cm Yogi Ayodhya Visit अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

CM Yogi will hold review meeting with Ayodhya Visit officials
Cm Yogi Ayodhya Visit अयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर है। पीएम मोदी कल (30 दिसंबर) को अयोध्या दौरे पर जाएंगे। जहां वे राम मंदिर में चल रही तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही अयोध्या को कई बड़ी सौगात देंगे। बता दें कि सीएम योगी Cm Yogi Ayodhya Visit पीएम मोदी के अयोध्या पहुंचने से पहले आज(29 दिसंबर) को खुद वहां पहुंचेंगे। सीएम 2 बजे दोपहर तक अयोध्या पहुंच जाएंगे। जिसके बाद वे सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर जाकर माथा टेकेंगे। फिर राम मंदिर पहुंचक श्री राम से आशिर्वाद लेंगे। जिसके बाद सीएम योगी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके अलावा योगी प्रधानमंत्री के रोड शो का भी अवलोकरन करेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे के दौरान कई सौगात भेंट करेंगे। अयोध्या को श्रीराम एयरपोर्ट, अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन की नवनिर्मित बिल्डिंग का तोहफा देंगे। इसके अलावा पीएम मोदी अयोध्या से अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। 30 दिसंबर को अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी का योगी मंत्रिमंडल स्वागत करेगी।
ये भी पढ़ें: Himanta Biswa Sarma ‘मैं माफी चाहता हूं, यह भगवद गीता श्लोक का गलत अनुवाद है’
दरअसल, सीएम योगी गुरूवार (28 दिसंबर) को अयोध्या जाने वाले थे। पर खराब मौसमे के चलते उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। जिसके चलते वे आज अयोध्या के लिए रवाना होंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज अयोध्या आना था लेकिन कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने के कारण वह नहीं आ सके।
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK