CM योगी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, कहा- अहिंसा लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत

Share

Gorakhpur: आज यानी (02 अक्टूबर) को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिन है। इस मौके पर सभी बापू को याद कर रहे है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर रविवार देर शाम गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। जिसके बाद सोमवार सुबह सीएम ने भी टाउन हॉल में महात्मा गांधी की प्रतिमा और उसके बाद शास्त्री चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा को फूल-मालाओं से सजाया। यहां से सीएम गोलघर स्थित गांधी आश्रम पहुंचे और गांधी जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

अहिंसा लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अहिंसा लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में इसे पूरी दुनिया ने देखा। जिसके बाद सीएम ने डिस्काउंट मिलने के बाद 1250 रुपये की शर्ट 850 रुपये में खरीदी।

सीएम ने गांधीजी के आश्रम में सूत कातने वाली महिला पूनम सिंह और आरती से सूत कातने की विधि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने महिलाओं से पूछा- कोई दिक्कत है क्या? जिसपर मैनेजर से कहा कि अभी सोलर स्पिनिंग मशीन मंगवाएं।

20 ट्रैक्टर और कृषि मशीनरी करेंगे वितरित

सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पीपीगंज के कृषि विज्ञान केंद्र चौक माफी में एक दिवसीय कृषि एवं किसान मेला लगाएंगे। इस अवसर पर सीएम योगी लाभार्थियों को 20 ट्रैक्टर और कृषि मशीनरी वितरित करेंगे। यह जानकारी कृषि उपायुक्त श्री अरविन्द कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सीएम कृषि विज्ञान केंद्र चौक माफी में नवनिर्मित छात्रावास, गौशाला और कई अन्य नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन करेंगे।

ये भी पढ़ें: अलीगढ़: छत पर झाड़ू लगा रही युवती, दबंग खींच रहा था फोटो, विरोध करने पर पिता की हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *