Advertisement

अलीगढ़: छत पर झाड़ू लगा रही युवती, दबंग खींच रहा था फोटो, विरोध करने पर पिता की हत्या

Share
Advertisement

यूपी के अलीगढ़ में लड़की के पिता को फोटो खींचे जाने का विरोध करना महंगा पड़ गया। यहां थाना जवाँ इलाके के गांव रढ़गांव में एक पिता और भाई को अपनी बेटी का फोटो खींचने वाले दबंग युवकों का विरोध करना इतना भारी पड़ गया कि दबंगों ने घर में घुसकर पूरे परिवार को लाठी-डंडों से पीटा।

Advertisement

छत पर झाड़ू लगा रही थी युवती

पीड़ित परिवार के रिश्तेदार वकील अहमद ने बताया है कि एक दिन पहले सलीम खां की बेटी छत पर झाड़ू लगा रही थी। इसी दौरान मोहल्ले के पड़ोसी नामज़द दबंग युवक शाहनवाज मोबाइल से फोटो खींच रहा था। सलीम को अंदेशा हुआ कि वह फ़ोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है तो सलीम ने अपना बेटा उसके घर शिकायत के लिए भेजा।

दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटा

आरोप है कि शिकायत करने गए सलीम के बेटे के साथ आरोपी दबंग शाहनवाज व उसके अन्य साथियों ने मारपीट की। मारपीट की घटना से बचते हुए वह अपने घर आ गया तो उसके पीछे लाठी-डंडे लेकर दबंग उसके घर पहुंच गए। इसके बाद दंबगों ने परिवार के सभी सदस्यों के साथ मारपीट कर डाली। इस मारपीट की घटना में सलीम के गंभीर चोटें आ गईं। दबंग मौके से फरार हो गए।

इलाज के दौरान मौत

सलीम को परिजनों ने अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया दिया। ट्रीटमेंट के दौरान सलीम की आज मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक म्रतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। वहीं तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

रिपोर्ट – अर्जुन देव वार्ष्णेय, संवाददाता, अलीगढ़

ये भी पढ़ें: अलीगढ़ के गुलवीर ने एशियन गेम्स में जीता कांस्य, चीन में खेलते हुए पहली बार में ही रचा इतिहास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *