Advertisement

अलीगढ़ के गुलवीर ने एशियन गेम्स में जीता कांस्य, चीन में खेलते हुए पहली बार में ही रचा इतिहास

Share
Advertisement

Uttar Pradesh: अलीगढ़ के गुलवीर ने एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया है। एथलीट गुलवीर ने चीन में चल रहे एशियन गेम्स (Asian Games) में हिस्सा लिया और पहली ही बार में अपने प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए कांस्य पदक जीता और देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया। बता दें कि एथलीट गुलवीर ने 10 हजार मीटर रेस में भारत की ओर से भाग लिया था और इसे 28 मिनट 17 सेकंड में पूरा कर लिया। जिसके बाद उन्होंने भारत के लिए कांस्य पदक जीता। गुलवीर के पदक जीतने के बाद जहां पूरे देश में खुशिया मनाई गई, वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ में भी उनके गांव के लोगों ने खुशियां मनाई।

Advertisement

सेना में हवलदार हैं 22 वर्षीय गुलवीर

अलीगढ़ के अतरौली तहसील के गांव सिरसा के रहने वाले 22 वर्षीय गुलवीर विभिन्न राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। 18 साल की उम्र में वह भारतीय फौज में शामिल हो गए थे और वर्तमान में हवलदार के पद पर नौकरी कर रहे हैं। गुलवीर ने अब तक राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर 30 से ज्यादा पदक जीते हैं, जिसमें स्वर्ण, रजत और कांस्य शामिल हैं। अब उन्होंने एशियन गेम्स में भारत का नाम रोशन किया है।

साधारण किसान परिवार के हैं गुलवीर

चीन में तिरंगा फहराने वाले गुलवीर एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता एक मामूली किसान है। तंगहाली से संघर्ष करते हुए ही गुलवीर लगातार आगे बढ़ते गए और आज उन्होंने सारी दुनिया में भारत का नाम रौशन किया है। उत्तर प्रदेश एथलेटिक संघ के उपाध्यक्ष शमशाद निसार ने बताया कि इससे पहले गुलवीर ने 62वीं राष्ट्रीय इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल जीता। वहीं गुलबीर ने 5000 मीटर की दौड़ में 13 मिनट 45 सेकंड में पूरा अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा था।

9 साल पहले की थी शुरूआत

एशियन गेम्स में मेडल जीतने के बाद गुलवीर का नाम आज सारी दुनिया में लोग जान गए हैं। लेकिन उन्होंने बतौर एथलीट 2016 में इसकी शुरूआत की थी। 2016 से मैदान में उतरने वाले गुलवीर ने पहली बार उड़ीसा में आयोजित 62वीं राष्ट्रीय इंटर स्टेट सीनियर एथलिटिक्स चैंपियनशिप में मेडल जीता था। इसमें उन्होंने 5 किमी दौड़ में गोल्ड मेडल जीत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था और अलीगढ़ का नाम रोशन किया था। अलीगढ़ के इतिहास में पहली बार किसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 10 किमी में सिल्वर और 5 किमी में गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्क भी धावक गुलवीर के नाम ही है। इससे पहले भी कई एथलीट जिले का नाम रोशन कर चुके हैं। जिसमें पालेंद्र, नरेंद्र और अमित का नाम शामिल है। पालेंद्र थाईलैंड में 100 मीटर में गोल्ड मेडल जीता था। नरेंद्र प्रताप सिंह जर्मनी में इंटरनेशनल गेम में 10 हजार मीटर में गोल्ड मेडल जीता है। अमित चौधरी ने कुवैत में हुई इंटरनेशनल चैंपियनशिप में 1500 मीटर में गोल्ड मेडल जीता था।

पीएम मोदी ने भी दी है बधाई

एशियन गेम्स में मेडल जीतकर तिरंगा फहराने वाले गुलवीर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करके गुलवीर की जीत पर बधाई दी। पीएम ने कहा कि असाधारण एथलीट गुलवीर सिंह को बधाई, जिन्होंने एशियाई खेलों में 10,000 मीटर में कांस्य पदक जीता है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं। उनका दृढ़ संकल्प निश्चित रूप से अन्य एथलीटों को प्रेरित करेगा।

(अलीगढ़ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: दलित वोट बैंक पर BJP की नजर, दलित बस्तियों में चलाया जाएगा विशेष संपर्क अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें