
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी यूपी के प्रतापगढ़ पहुंचे। 12 बजे उनका हेलिकॉप्टर शहर के बनवीर काछ में लैड हुआ, जिसके बाद वह सीधे कार के द्वारा मंच पर पहुंचे, जहां भाजपा के नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
इसके बाद नितिन गडकरी ने 5 हजार करोड़ की लागत से तमाम सारी परियोजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं मंच से गरजते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं का मंच से खूब बखान किया।
उन्होंने कहा कि अगले वर्ष के प्रारंभ में ही सैकड़ों वर्ष का इंतजार समाप्त होते हुए रामलला अपनी जगह पर विराजमान होंगे। प्रतापगढ़ से अयोध्या तक फोरलेन का निर्माण कराया जा रहा है। प्रतापगढ़ के बाईपास विस्तार की आधारशिला भी गडकरी के द्वारा रखा जाना है, गडकरी जी भारत के ऐसे मंत्री हैं जिनके मुंह में ना नहीं है, आजादी के बाद हाईवे एक्सप्रेस वे पर ऐतिहासिक काम हो रहा है।
सीएम योगी ने कहा यह सभी कार्य नए भारत की तस्वीर को पेश करता है, जो भारत आज दुनिया के लिए सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ रहा है, प्रतापगढ़ विकास की एक नई ऊंचाई को छूता हुआ दिखाई दे रहा है। सीएम ने कहा प्रतापगढ़ के पास आज अपना मेडिकल कॉलेज है, आज यूपी की कानून व्यवस्था पर वही लोग उंगली उठाएंगे जिसको व्यक्तिगत प्रहार किया गया है,यूपी के अंदर सुरक्षा का माहौल पैदा हो रहा है, एक नजीर बन गई है इसको हमें बनाए रखना होगा, डबल इंजन की सरकार के साथ कार्य क्रम को आगे बढ़ा रही है।