
CM Tribute to Sant Ravidas: पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जदयू कार्यालय स्थित ‘कर्पूरी सभागार’ में संत शिरोमणि रविदास जी महाराज को नमन किया। सीएम संत रविदास की 647वीं जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
‘सामाजिक समभाव के पक्षधर से संत रविदास’
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज के युग में संत शिरोमणि रविदास की बातें प्रासांगिक हैं। उन्होंने छूआछूत का विरोध किया और समाज में समभाव लाने की सलाह दी। हम सभी को उनके बताए रास्ते पर चलकर समाज और देश का विकास करना चाहिए।
विजय कुमार चौधरी सहित यह मंत्री रहे मौजूद
इस मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, पूर्व मंत्री एवं विधान पार्षद अशोक चौधरी, पूर्व मंत्री एवं विधायक सुनील कुमार, पूर्व मंत्री एवं विधायक रत्नेश सादा, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला सहित अन्य विधायकगण, विधान पार्षदगण, जन प्रतिनिधिगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: विधानसभा में विपक्ष के सवाल पर बोले सीएम नीतीश, सस्ती दरों पर उपलब्ध करा रहे बिजली
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”