रोहतास में 6 एवं कटिहार में 4 बच्चों की नदी में डूबने से मौत पर CM नीतीश ने जताया दुख

CM Nitish : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोहतास जिले के तुंबा गांव में सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से 6 बच्चों तथा कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के सरैया ढाला के पास नदी में नहाने के दौरान 4 बच्चों की डूबने से हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटनाएं काफी दुःखद हैं और वे इस घटना से मर्माहत हैं। मुख्यमंत्री ने बिहार के सभी मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
यह भी पढ़ें : Bihar : नदी में नहाने के दौरान डूबे सात बच्चे, पांच के शव बरामद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप