Bihar : नदी में नहाने के दौरान डूबे सात बच्चे, पांच के शव बरामद

Rohatas News
Share

Rohatas News : बिहार के रोहतास जिले के तुंबा गांव में हाल ही में एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें 7 बच्चे सोन नदी के किनारे नहाते समय डूब गए। इनमें से अब तक 5 बच्चों के शव निकाले जा चुके हैं, जबकि 2 बच्चों की तलाश जारी है। सभी बच्चे एक ही परिवार के हैं.

बच्चों की उम्र 8 से 12 साल के बीच

घटना के समय, बच्चों की उम्र 8 से 12 साल के बीच थी। जब बच्चे नहा रहे थे, अचानक वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। कुछ स्थानीय लोग, जैसे गोलू कुमार, ने उनकी मदद करने की कोशिश की, लेकिन वे भी पानी में डूबने लगे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचावकर्मी मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ को भी रेस्क्यू में शामिल किया गया।

गांव में मातम

गांव में मातम का माहौल है, और परिजनों का हाल बेहाल है। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। बच्चे केवल एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में लगे रहे, जिससे उनकी स्थिति और गंभीर हो गई। बचाव कार्य में जुटे लोग निरंतर प्रयास कर रहे हैं कि बाकी लापता बच्चों को जल्द से जल्द ढूंढा जा सके। इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है और लोगों में गहरा दुःख व्याप्त है।

यह भी पढ़ें : पंजाब से IIM अहमदाबाद में प्रशिक्षण के लिए 50 हैड मास्टर्स का बैच रवाना : हरजोत सिंह बैंस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *