Haryanaबड़ी ख़बर

जुलाना में सीएम नायब सिंह सैनी का सम्बोधन, महाराजा अग्रसेन धर्मशाला का किया उद्घाटन

CM Nayab Singh Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जुलाना में महाराजा अग्रसेन धर्मशाला के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे और समारोह को सम्बोधित किया. सीएम ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाज को एक नई दिशा देने का काम किया था.

उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन सामाजिक समरसता के ध्वजावाहक थे, जिन्होंने “एक रुपया, एक ईंट” की शुरुवात कर समाजवाद की नींव रखी थी. सीएम ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाजवाद का संदेश दिया और वे राजधर्म निभाने वाले एवं न्याय के प्रतीक थे.

यह धर्मशाला सामाजिक समरसता का केंद्र बनेगी

सीएम नायब सिंह सैनी ने बताया कि महाराजा अग्रसेन धर्मशाला ट्रस्ट समाजहित में कार्य कर रहा है और यह धर्मशाला सामाजिक समरसता का केंद्र बनेगी, जिससे सभी को लाभ मिलेगा. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश तरक्की की दिशा में अग्रसर है.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जन्मदिन की बधाई दी

सीएम नायब सिंह सैनी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि उनका जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा है, उन्होंने कहा कि रेखा गुप्ता एक साधारण परिवार से आगे बढ़ी हैं और प्रदेश की ओर से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी जाती हैं.

भारत 11वें स्थान से बढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 2014 के बाद भारत तेजी से बदला है और विकसित राष्ट्र बनाने के लिए नए-नए परिकल्पनाओं के साथ आगे बढ़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी शक्ति बनेगा. आज भारत 11वें स्थान से बढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है.

हरियाणा और दिल्ली को आगे बढ़ाने का काम करेंगे

सीएम ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री के साथ मिलकर हम हरियाणा और दिल्ली को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. दोनों राज्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं.

सीएम ने जुलाना में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया

सीएम ने जुलाना में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी मौजूद रहीं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरानी सरकारों में एजेंडे चलाए जाते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस सोच को बदला है.

धर्मशाला के लिए 31 लाख रुपये देने की घोषणा की

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नन्दी गौशाला और महाराजा अग्रसेन धर्मशाला के लिए 31 लाख रुपये देने की घोषणा की. कार्यक्रम में हरियाणा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्डा, कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली, विधायक रामकुमार गौतम और रणधीर पनिहार भी उपस्थित रहे.

इस स्थान से उनका विशेष नाता रहा

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच में साधारण व्यक्ति भी आगे बढ़ सकता है. ऐसा मौका केवल भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व ही दे सकता है. रेखा गुप्ता ने केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का भी उल्लेख किया और कहा कि महाराजा अग्रसेन के दिखाए रास्ते पर हम आगे बढ़ रहे हैं, उन्होंने जुलाना का जिक्र करते हुए कहा कि इस स्थान से उनका विशेष नाता रहा है.

यह भी पढ़ें : 40% राजस्व वृद्धि के साथ, पटियाला शीर्ष पर!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button