मोहन यादव ने दिया राज्य सरकार के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, स्वास्थ्य बीमा योजना को मिली मंजूरी

State government employees got a big gift
Cm Mohan Yadav : मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) ने रविवार को एक बड़ा ऐलान किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा के अंदर लाया जा रहा है. उन्होंने इसे कर्मचारियों के कल्याण के लिए सरकार की महत्वपूर्ण पहल बताया है. उन्होंने इस घोषणा को एमपी स्टेट एम्प्लाइज यूनियन द्वारा रवींद्र भवन में आयोजित एक सम्मान समारोह किया. सरकार की बढावा देते हुए कहा कि उनकी सरकार का मुख्य लक्ष्य सुशासन है और लोगों का जीवन सुशासन से आसान होता है. उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों ने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अहम भूमिका निभाई है. उनके अनुसार, मध्य प्रदेश के कर्मचारी सच्चे ‘कर्म योगी’ हैं.
प्रदेश के कर्मचारी सच्चे कर्म योगी हैं – Cm Mohan Yadav
आम आदमी के जीवन को सुगम बनाने के लिए सुव्यवस्था स्थापित करना राज्य सरकार का उद्देश्य सफल क्रियान्वयन सरकार के कर्मचारियों पर निर्भर करता है, इस दृष्टि से प्रदेश के कर्मचारी (State employees)सच्चे कर्म योगी हैं. कर्मचारियों के परिश्रम और समर्पण से ही जनकल्याण और विकास के पथ पर हमारा प्रदेश अग्रसर है. कर्मचारियों की कर्तव्य निष्ठा से जनहित की योजनाओं के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश, देश के अग्रणी राज्य में शामिल हुआ. प्रदेश के कर्मचारी सरकार और जनता के बीच नल और नील की तरह सेतु बनाने का कार्य कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: इंदौर के राजवाड़ा में 20 मई को होगी मंत्रिपरिषद की ऐतिहासिक बैठक-CM Mohan Yadav
3,000 नवनिर्मित स्टाफ क्वार्टर का उद्घाटन
उन्होंने कहा की प्रदेश में लोक परिवहन के लिए बस सेवा भी आरंभ होने जा रही है. न्यू मार्केट में बने 3000 नवीन आवासों का लोकार्पण कर कर्मचारियों को आवंटित किया गया. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बीमा कवर का लाभ देने की स्वीकृति दी गई है.
महंगाई भत्ता केंद्र के समान करने का निर्णय
वहीं कर्मचारी के हितैषी निर्णयों के लिए डॉ मोहन यादव का अभिनंदन किया भी किया गया. मुख्यमंत्री यादव ने कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्रदान करने की घोषणा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार कर्मचारी कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने केंद्र सरकार का अनुसरण करते हुए प्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता केंद्र के समान करने का निर्णय लिया है.
रोजगार के अवसरों में हो रही वृद्धि
अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार से रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो रही है. राज्य सरकार रोजगार परक उद्योगों को विशेष प्रोत्साहन उपलब्ध करा रही है. प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा निर्धारित चारों श्रेणियों, युवा- महिला- किसान- गरीब की बेहतरी के लिए प्रदेश में अनेकों गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। प्रदेश में बिजली, पानी, सड़क और अधोसंरचना की स्थिति कई राज्यों से बेहतर है.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप