Meerut News: CM योगी आज मेरठ को देंगे बड़ी सौगात, करोड़ों की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Meerut News: CM योगी आज मेरठ को देंगे बड़ी सौगात, करोड़ों की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Share

Meerut News: मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ मंगलवार को मेरठ को  54.95 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. सीएम योगी लखनऊ में इन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. जिसमें निगम परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग, सूरजकुंड पार्क स्थित सीनियर सिटीजन केयर सेंटर और शहर में सार्वजनिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने जैसी योजनाएं शामिल हैं.

कई जिलों के विकास कार्यो का करेंगे शिलान्यास

बता दें कि सीएम योगी मंगलवार को मेरठ समेत कई जिलों के विकास कार्यो का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. जिसके कारण राज्य के सभी 17 नगर आयुक्तों को लखनऊ बुलाया गया है. मेरठ से नगर आयुक्त डॉ. अमित पाल शर्मा भी लखनऊ रवाना हो गए हैं. नगर निगम के मुख्य अभियंता देवेंद्र कुमार ने बताया कि राज्य स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत निगम परिसर में 45.99 करोड़ से मल्टीलेवल पार्किंग, 2.45 करोड़ से सूरजकुंड पार्क स्थित सीनियर सिटीजन केयर सेंटर और 6.51 करोड़ की लागत से शहर में सार्वजनिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे

Meerut News: लोगों को मिलेगी जाम से राहत

नगर निगम परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग बनने के कारण कई बाजारों में जाम से लोगों को जाम से राहत मिल जाएगी. पार्किंग से सराफा बाजार, खैरनगर, कोटला बाजार, घंटाघर सहित 12 बाजारों में आने वाले लोगों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें- CAA लागू होते ही खुशी से झूम उठी सीमा हैदर,जानें क्या कहा?

सीनियर सिटीजन केयर सेंटर का होगा निर्माण

सूरजकुंड पार्क में निर्मित किए जाने वाले सिटीजन केयर सेंटर में लाइब्रेरी, मनोरंजन और हेल्थ के साधन उपलब्ध किया जाएगा. इसमें बुजुर्गों के लिए सुखमय समय बिताने के लिए व्यवस्था की जाएगी.

Meerut News: चौराहों पर लगाए जाएंगे 2000 सीसीटीवी कैमरे

बता दें कि शहर के 9 चौराहों पर आईटीएमएस लगा है. शहर के प्रमुख चौराहों पर 2000 सीसीटीवी कैमरे लगाकर उनको आईटीएमएस से जोड़ने की योजना नगर निगम की बोर्ड बैठक में पास हुई. सुरक्षा और कानून व्यवस्था को ध्यान मे रखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें