CM विष्णुदेव साय का दो दिवसीय सरगुजा प्रवास, लखनपुर में आयोजित वंदे मातरम कार्यक्रम में की शिरकत

CM in Ambikapur :

CM in Ambikapur : CM विष्णुदेव साय का दो दिवसीय सरगुजा प्रवास, लखनपुर में आयोजित वंदे मातरम कार्यक्रम में की शिरकत

Share

CM in Ambikapur : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने दो दिवसीय सरगुजा प्रवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने लखनपुर के हाईस्कूल मैदान में आयोजित एकल अभियान के वंदेमातरम कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान, मुख्यमंत्री ने एकल अभियान द्वारा देशभर के ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे योगदान की सराहना की।

मुख्यमंत्री का उद्घाटन भाषण

सीएम साय ने कहा कि एकल अभियान देशभर के ग्रामीण इलाकों में एक लाख विद्यालयों का संचालन कर रहा है, जो विशेष रूप से आदिवासी क्षेत्रों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने इस कार्यक्रम में उपस्थित एकल अभियान परिवार को बधाई दी और वंदे मातरम गान सार्ध शती महोत्सव के आयोजन को सराहा।

उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचलों में एकल अभियान द्वारा 3800 विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है, जो बच्चों को सिर्फ शिक्षा ही नहीं, बल्कि संस्कार भी प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “एकल अभियान विशेष रूप से आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा के साथ संस्कार देने का भी महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है।”

धर्म प्रचार के सवाल पर मुख्यमंत्री का बयान

कार्यक्रम के दौरान, जब धीरेंद्र शास्त्री द्वारा जशपुर जिले से धर्म प्रचार के लिए पदयात्रा निकालने को लेकर सवाल पूछा गया, तो सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री संत हैं और उनका यह कार्य स्वाभाविक है।

महामाया मंदिर में की पूजा

लखनपुर के बाद सीएम साय अंबिकापुर पहुंचे। अंबिकापुर पहुंचने के बाद वे सीधे महामाया मंदिर पहुंचे, जहां पूजा अर्चना की। महामाया मंदिर से मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचे। मुख्यमंत्री अंबिकापुर में रात्रि विश्राम करेंगे। सर्किट हाउस में उनसे मिलने के लिए भाजपा नेताओं की भीड़ लगी है। देर शाम तक वे भाजपा नेताओं और कुछ सामाजिक लोगों के साथ मुलाकात भी करेंगे।

अंबिकापुर में करेंगे ध्वजारोहण

मुख्यमंत्री साय अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। अंबिकापुर में ध्वजारोहण करने वाले साय दूसरे मुख्यमंत्री होंगे। इससे पहले साल 2008 में सीएम डॉ. रमन सिंह ने अंबिकापुर में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया था। सीएम साय 12.40 बजे अंबिकापुर से रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट दौरा

26 जनवरी 2025 को 8.50 बजे पीजी कॉलेज आएंगे, 9 बजे गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे, 11.50 पर सर्किट हाउस में आगमन करेंगे और 12.40 पर अंबिकापुर पुलिस लाइन ग्राउंड से रायपुर प्रस्थान, हेलीकॉप्टर द्वारा।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम और यातायात व्यवस्था

मुख्यमंत्री के अंबिकापुर प्रवास के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शनिवार से रिंग रोड के बाइपास से वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। भारी वाहनों का गांधी चौक, पीजी कॉलेज ग्राउंड के पास एमजी रोड और बनारस रोड से गुजरना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यह व्यवस्था 26 जनवरी दोपहर तक लागू रहेगी, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और गणतंत्र दिवस समारोह में कोई विघ्न न आए।

इस प्रकार, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दो दिवसीय प्रवास राज्य के विकास और शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।

यह भी पढ़ें : राजौरी में 230 लोगों को किया गया क्वारंटाइन, डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसिल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप