CM धामी बोले- प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश शानदार तरीके से बढ़ रहा है आगे

Share

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब मैं इस राज्य के पहाड़ों की ओर देखता हूं तो मुझे एक प्रतिध्वनि सुनाई पड़ती है, जोकि ईमानदारी, सच्चाई,साहस और दैवीय प्रकाश की प्रतिध्वनि है। वीर शहीद जनरल बिपिन रावत जी का उत्तराखण्ड से बेहद लगाव था। वह मेरे लिए एक अभिभावक के समान थे। आज भी जब उनके साथ बिताया समय याद आता है तो आंखें भर आती हैं।

सीएम ने कहा वीर शहीद जनरल बिपिन रावत जी का उत्तराखण्ड के लिए जो विजन था उसे हम अवश्य पूर्ण करेंगे। हम उनके बताए हुए रास्ते पर चलेंगे और निश्चित ही उनकी परिकल्पना के अनुसार, उत्तराखण्ड के विकास हेतु कार्य करते रहेंगे। हम सभी के आदर्श श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है और हम इसी सुशासन की परिकल्पना को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। आज के दिन पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी की भी जयंती है हम उनको भी नमन करते हैं।

आगे मुख्यमंत्री बोले प्रधानमंत्री @narendramodi जी के नेतृत्व में देश शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा है। उनका उत्तराखण्ड से बेहद लगाव है और उत्तराखण्ड के लिए केंद्र सरकार की मदद से अनेकों योजनाएं भी चल रही हैं।