Delhi NCRबड़ी ख़बर

CM आतिशी ने मकर संक्रांति पर्व पर कालकाजी सीट से किया नामांकन दाखिल

CM Atishi filed nomination : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को मकर संक्रांति पर कालकाजी सीट से नामांकन दाखिल किया। आतिशी कालकाजी सीट पर भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं। बता दें कि आतिशी सोमवार को ही नामांकन दाखिल करने वाली थी लेकिन रोड शो के बाद वह शाम को अरविंद केजरीवाल के साथ वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर चुनाव आयोग में पंहुच गई। इन्हीं कारणों से वह सोमवार को नामांकन नहीं कर पाई।

कल किया था कालकाजी का दर्शन

वहीं दिल्ली की सीएम आतिशी ने नामांकन से पहले कल कालकाजी मंदिर में पुजा- अर्चना की और कहा कि कालकाजी का आशीर्वाद मुझपर बना रहेगा। उन्होंने कहा था कि पिछले 5 साल में कालकाजी से मुझे बहुत प्यार मिला है। मुझे भरोसा है कि उनका आशीर्वाद मुझ पर बना रहेगा। वहीं पूजा करने के बाद आतिशी ने रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ मनीष सिसोदिया भी शामिल थे।

‘आम आदम पार्टी’ के पक्ष में भारी समर्थन

वहीं रोड शो में शामिल मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि मौजूदा समय में आम आदमी पार्टी के पक्ष में भारी जनसमर्थन है। उन्होंने कहा, ‘यह जनसमर्थन हमें काम के आधार पर मिला है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल जी काम भी करते हैं और जो काम रोकता है, उससे लड़ते भी हैं। उनके पास एक ऐसी टीम है, जो किसी भी कीमत पर नहीं टूटती है, बल्कि हर परिस्थिति में लड़ती है।

CM आतिशी ने की थी क्राउडफंडिंग की अपील

बता दें कि CM आतिशी ने चुनाव खर्च इकट्ठा करने के लिए रविवार को क्राउडफंडिंग की अपील की थी जिस वजह से उन्हे 6 घंटे में ही 18 लाख रुपए की मदद मिल गई थी। आतिशी ने कहा था कि मुझे कालकाजी सीट से चुनाव लड़ना है। मैं यह चुनाव आम आदमी की तरह लड़ना चाहती हूं। चुनाव लड़ने के लिए हमें 40 लाख रुपए की जरूरत है। दिल्ली की जनता 100 या 1000 रुपए देकर मदद कर सकती है।

यह भी पढ़ें : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, जानिए इसके कारण

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button