Uttar Pradesh

CJI गवई पर हमले की कोशिश, मायावती-अखिलेश और इमरान मसूद ने जताई नाराजगी

फटाफट पढ़ें

  • सुप्रीम कोर्ट में CJI गवई पर हमला करने की कोशिश
  • मायावती ने घटना को शर्मनाक और निंदनीय बताया
  • अखिलेश यादव बोले, यह प्रभुत्ववादी सोच का नतीजा
  • इमरान मसूद ने इसे दलित विरोधी मानसिकता कहा
  • आरोपी वकील को सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर पकड़ा

UP News : सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश बी आर गवई पर सोमवार को हमले की कोशिश की गई. जिसके बाद कई सियासी दलों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है. बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई और इस घटना को शर्मनाक बताते हुए मामले को संज्ञान में लेने की मांग की.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- ‘भारत के प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई के साथ आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान उन पर अभद्रता करने की कोशिश अति-दुखद तथा इस शर्मनाक घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है. सभी संबंधित पक्षों को इसका उचित और समुचित संज्ञान जरूर लेना चाहिये.’

अखिलेश यादव की तीखी प्रतिक्रिया

वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि पीडीए समाज का अपमान करने वाले ऐसे असभ्य लोग दरअसल अपने दंभ और अहंकार के प्रभाव में रहते हैं. उनकी प्रभुत्ववादी मानसिकता नफरत को जन्म देती है, जो देश के सर्वोच्च न्यायिक पद पर बैठे व्यक्ति के लिए जितनी घातक है, उतनी ही समाज के सबसे कमजोर और अंतिम व्यक्ति के लिए भी.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसे लोग वर्चस्ववाद की गंभीर बीमारी से पीड़ित होते हैं. उन्होंने लिखा, हम इसलिए कहते हैं कि पीडीए का मतलब है ‘पीड़ित, दुखी, अपमानित’. पीडीए समाज की उदारता और भलमनसाहत दिखाते हुए ऐसे लोगों को माफ किया है, लेकिन इस हद तक अपमान सहने के बाद अब पीडीए समाज और नहीं सहेगा.

इमरान मसूद ने भी इस घटना की निंदा की

वहीं कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी इस घटना की निंदा की और कहा कि यह देश के इतिहास में ये एक काले दिन के रूप में लिखा जाएगा, एक दलित का बेटा सीजेआई बना है, ये इन्हें पसंद नहीं हो रहा है. दलित और मुसलमान होना जैसे गाली देना. देश संविधान से चलेगा, संविधान में सबके अधिकार सुरक्षित हैं. सनातन तो प्रेम का धर्म है आप तो नफरत ही नफरत फैला रहे हैं.

आपको बता दें कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान वकील राकेश किशोर ने सीजेआई गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की थी, लेकिन इससे पहले कि वह ऐसा कर पाते, सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए और आरोपी को तुरंत पकड़कर कोर्टरूम से बाहर ले गए.

यह भी पढ़ें : भारत-चीन संबंधों को मिलेगी नई उड़ान: अक्टूबर से फिर शुरू होंगी सीधी फ्लाइट्स, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button