Citizenship Amendment Act: CAA पर राजनीतिक तकरार जारी, केजरीवाल बोले-घुसपैठियों को लाने की तैयारी

Citizenship Amendment Act

Citizenship Amendment Act

Share

Citizenship Amendment Act: CAA को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया है। केजरीवाल ने कहा कि मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आज सारी सरकार मिलकर अपने देश के बच्चों को रोजगार देने में असमर्थ हैं, आप भारी संख्या में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के लोगों को बसाना चाहते हो उनको कहां से नौकरियां देंगे? पहले अपने बच्चों के लिए नौकरियों का इंतजाम करें। उनके लिए घर कहां से आएंगे? अपने देश में लोगों के पास नौकरी और घर नहीं हैं।

भारी संख्या में पड़ोसी देशों से आ जाएँगे घुसपैठिए

अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि बांग्लादेश पाकिस्तान अफगानिस्तान के लोगों का भारत आना और उनके लिए भारत की नागरिकता मिलना उनके लिए एक बड़े सपने के बराबर है लेकिन ढाई तीन करोड़ लोगों में से एक डेढ़ करोड़ लोग भी आगए तो उन्हें कहां बसाया जाएगा उन्हें कहां रखा जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि मैंने कल प्रेस वार्ता करके बताया था कि किस तरह CAA देश के लिए ख़तरनाक है और कैसे इसके लागू होने से देश भर में भारी संख्या में पड़ोसी देशों से घुसपैठिए आ जाएँगे।

देश के गरीब को नही मिल रहा राशन, बाहर से आने वालों का बनेगा राशन कार्ड

अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि देश के अंदर सरकारी नौकरियां दो क्या उनको उनके राशन कार्ड बनेंगे, उन्होने कहा कि हम लोग आज दिल्ली के अंदर 72 लाख लोगों के राशन कार्ड वह कम पड़ते हैं, हम बार-बार केंद्र सरकार को बोलते हैं राशन कार्ड बढ़ाने के लिए हमारे देश में गरीब लोग हैं उनको बढ़ाने की आप इजाजत नहीं देते हो और पाकिस्तान अफगानिस्तान और बांग्लादेश से बुलाकर उनके राशन कार्ड बनवाओगे।

यह भी प पढ़ें- http://Lok Sabha Elections: बसपा से घोषित किए दो और प्रत्याशियों के नाम, वरिष्ठ पत्रकार को उन्नाव से मिला टिकट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए

अन्य खबरें