Child Trafficking: चाइल्ड ट्रैफिकिंग मामले में CBI की छापेमारी, CBI ने 7-8 बच्चों का रेस्क्यू किया

Child Trafficking: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चाइल्ड ट्रैफिकिंग मामले में सीबीआई ने छापेमारी की है। राजधानी और एनसीआर के कुछ क्षेत्रों में भी जांच विभाग ने रेड मारी है। इस दौरान सीबीआई ने खरीद-फरोख्त की जा रही सात से आठ बच्चों को बचाया है। इस अपराध में शामिल कुछ लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन लोगों से बचाव मामले में पूछताछ की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने छापेमारी के बाद कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। उनमें कुछ पुरुषों और महिलाओं के अलावा अस्पताल के वार्ड बॉय शामिल हैं। यह सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस मामले में अधिक जानकारी प्राप्त की जा सके। शुक्रवार को सीबीआई ने दिल्ली के कई क्षेत्रों में छापेमारी की थी। टीम ने छापेमारी के दौरान दिल्ली के केशवपुरम के एक घर से दो नवजात शिशुओं को बचाया। शुरूआती जांच में मामला लगता है कि नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त है।
Child Trafficking: दिल्ली के अस्पतालों से चोरी हो रहे थे बच्चे
CBI ने शुक्रवार को दिल्ली के कई क्षेत्रों में छापेमारी शुरू की थी। CBI ने छापेमारी के दौरान दिल्ली के केशवपुरम के एक घर से दो नवजात शिशुओं को बचाया। दिल्ली के अस्पतालों से पिछले दिनों बच्चों के गायब होने की सूचना मिली है। बाद में सीबीआई ने बच्चों की खरीद-फरोख्त की जानकारी प्राप्त की। ये छापेमारी इसलिए की गई है।
यह भी पढ़ें: Break-Up Leave: ब्रेक अप से उबरने के लिए अब मिलेगी छुट्टी, इस कंपनी ने अनूठी लीव पॉलिसी की शुरू
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप