‘मुख्यमंत्री का बयान‌ कोर्ट की अवहेलना’ शिवपाल यादव का सीएम योगी पर निशाना

Share

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने माफिया मुख्तार अंसारी के पुत्र व सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को दल में शामिल कराने का फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व पर टालते हुए कहा है कि अभी तो वो ओमप्रकाश राजभर के साथ थे, जब जेल से निकलेंगे तो बातचीत होगी। शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ज्ञानवापी को लेकर दिए गए बयान को न्यायालय की अवमानना करार दिया है।

बलिया के फेफना स्थित एक निजी होटल में प्रेस वार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे व सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को दल में सामिल करने के सवाल पर कहा कि अब्बास अभी तो वो ओमप्रकाश राजभर के साथ थे, जब जेल से निकलेंगे तो बातचीत होगी। दल में शामिल कराने के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय नेतृत्व अगर बात करना चाहेगा तो बातचीत होगी। 

सीएम योगी पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ज्ञानवापी को लेकर दिए गए बयान को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो बयान दिया है, उनसे व भारतीय जनता पार्टी के लोगों से क्या उम्मीद करेंगे? उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि जब मामला न्यायालय में है और हम कहें कि ये मस्जिद है तो क्या मान लेंगे? उन्होंने कहा कि जब बाबरी मस्जिद मामले में न्यायालय का फैसला आया तो न्यायालय के आदेश को हम सब लोगों ने स्वीकार किया है। उन्हें कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए था। भारतीय जनता पार्टी के लोग कोर्ट, संविधान, लोकतंत्र को मानते नहीं, न्यायालय का इंतजार कर नहीं सकते।

बीजेपी पर लगाया आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के लोग लोकतंत्र व संविधान विरोधी हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह बयान पूरी तरह से न्यायालय की अवमानना है। ओमप्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि राजभर पहले अपना जहूराबाद सीट बचावें वो बहुत है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजभर नज जो समाज की ठेकेदारी की थी वह भी अब खत्म हो चुकी है। ये बहुत हल्के लोग हैं कब क्या बोले दें अब कहां चले जाएं उनको कोई गंभीरता से नहीं लेता है। 

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर दी सफाई

वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य के धार्मिक स्थलों को लेकर बयानबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्वामी ने जो भी बयान दिया है वो‌ उनका व्यक्तिगत बयान हो सकता है, लेकिन हम इस सब धार्मिक मामलों में नहीं जाना चाहते हैं। हम केवल समाजवादी पार्टी के संगठन को मजबूत करके भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश से हटाने का काम करेंगे। 

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: प्रॉपर्टी कारोबारी को कार सवार युवकों ने बेरहमी से पीटा, घटना हुई CCTV में कैद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *