शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी

पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस
Chandigarh : पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) द्वारा आज घोषित बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के शानदार नतीजों के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी और बेहतरीन शैक्षणिक प्रदर्शन के प्रति विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, लगन और प्रतिबद्धता की सराहना की।
शिक्षा मंत्री ने 12वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को दी बधाई
शिक्षा मंत्री ने बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाली लड़कियों को बधाई देते हुए बताया कि सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर, बरनाला की हरसीरत कौर ने 500 में से 500 अंक हासिल करके राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह एस.एस. मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, कस्सोआणा (फिरोजपुर) की मनवीर कौर ने 500 में से 498 अंक हासिल करके दूसरा स्थान और श्री तारा चंद विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भीखी (मानसा) की अर्श ने 500 में से 498 अंक हासिल करके तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
उन्होंने कहा कि इन छात्राओं की शानदार शैक्षणिक प्रदर्शन के प्रति दृढ़ता और प्रतिबद्धता सचमुच रंग लाई है, जो अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।
लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ा
गौरतलब है कि 12वीं कक्षा के नतीजों में लड़कियों ने 94.32 प्रतिशत पास दर के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करके लड़कों को पीछे छोड़ दिया है।
इन नतीजों को प्रशंसनीय बताते हुए शिक्षा मंत्री सरदार हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि कुल 2,65,388 नियमित विद्यार्थी और 12,571 ओपन स्कूल के विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। नतीजों में नियमित और ओपन स्कूल के विद्यार्थियों ने क्रमशः 91 प्रतिशत और 68.24 प्रतिशत दर के साथ प्रभावशाली प्रदर्शन किया है।
मंत्री ने माता-पिता और अध्यापकों की सराहना की
यह शानदार उपलब्धि इन नौजवान विद्यार्थियों के समर्पण, अथक मेहनत और जुनून का नतीजा है। शिक्षा मंत्री ने इन विद्यार्थियों के बेहतरीन प्रदर्शन में उनके माता-पिता और अध्यापकों द्वारा दिए गए विशेष योगदान की भी सराहना की।
यह भी पढ़ें : भारत सरकार ने मीडिया को जारी की एडवाइजरी, कहा- एयर रेड सायरन का उपयोग बंद करें
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप