पशुपालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने पशुपालन विभाग में 11 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे

Chandigarh :

Chandigarh : पशुपालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने पशुपालन विभाग में 11 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे

Share

Chandigarh : पशुपालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने गुरुवार को युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने नव-नियुक्त कर्मचारियों को पंजाब के लोगों की भलाई के लिए पूरी ईमानदारी और समर्पण भावना के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया।

बता दें कि पंजाब के पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने आज (26 दिसंबर) अपने कार्यालय में 11 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा हैं। पशुपालन विभाग में नियुक्त इन उम्मीदवारों में सात वेटरनरी इंस्पेक्टर, तीन स्टेनो टाइपिस्ट और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल हैं।

वहीं नव-नियुक्त कर्मचारियों को बधाई देते हुए मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के युवाओं को रोजगार के अधिकतम अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है और राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के मात्र 33 महीनों में लगभग 50,000 युवाओं को विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं।

पशुपालन मंत्री ने नव-नियुक्त कर्मचारियों को पंजाब के विकास और लोगों की भलाई के लिए पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करने और पारदर्शी एवं कुशल तरीके से सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह भर्ती प्रक्रिया मेरिट के आधार पर पारदर्शी तरीके से की गई है। वहीं इस अवसर पर पशुपालन निदेशक डॉ. जी.एस. बेदी और विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : तालिबान ने दी पाकिस्तान को खुलेआम चुनौती, कहा- ‘बदला जरूर लेंगे!’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप