खेलराष्ट्रीय

Centurion Test Match Live: भारत के सामने अफ्रीका ने टेके घुटने, 197 रनों पर ऑलआउट

सेंचुरियन में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. भारत को पहली पारी के आधार पर 130 रनों की बढ़त हासिल हुई है. भारत ने पहली पारी में 327 रन बनाए थे, जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 197 रनों पर आलआउट हो गई. मैच के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी शुरू हो गई है.

https://twitter.com/BCCI/status/1475849944418242565?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1475849944418242565%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Findia-vs-south-africa-1st-test-match-day-3-live-score-and-updates-live-cricket-score-tspo-1381962-2021-12-28

शमी ने झटके 5 विकेट

बता दे कि, पहली पारी में भारत की ओर सबसे ज्यादा विकेट 5 मोहम्मद शमी ने लिए है. शार्दुल ठाकुर 2, जसप्रीत बुमराह 2 और सिराज को एक विकेट मिला है. पहली पारी में स्पिनर अश्विन को कोई विकेट नहीं मिला है हालांकि, अश्विन ने 13 ओवरों की बॉलिंग की और 2 मेडन ओवर के साथ 37 रन दिए.

https://twitter.com/BCCI/status/1475848876548452353?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1475848876548452353%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Findia-vs-south-africa-1st-test-match-day-3-live-score-and-updates-live-cricket-score-tspo-1381962-2021-12-28

शमी के 200 टेस्ट विकेट पूरे

पहले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किए है. शमी ने कसिगो रबाडा को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराकर यह उपलब्धि हासिल की है. दक्षिण अफ्रीका का आखिरी विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया जो चोट के बाद मैदान पर वापस आए थे.

Related Articles

Back to top button