CBSE: साल 2026 में सीबीएसई दो बार आयोजित करेगा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

CBSE: साल 2026 में सीबीएसई दो बार आयोजित करेगा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं
CBSE: सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल शिक्षा मंत्रालय औक देशभर के स्कूलों के बीच सत्र 2025-26 से साल में 2 बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला लिया गया. जिसके तहत सत्र 2025-26 से जनवरी और अप्रैल महीने में सीबीएसई की ओर से दोनों ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. पहली बार दोनों की कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं 2026 के जनवरी माह में आयोजित की जाएंगी. इसके बाद दूसरी परीक्षा उसी वर्ष अप्रैल में आयोजित की जाएगी.
छात्र अपनी सुविधानुसार दे सकते हैं परीक्षा
वहीं नए नियम के मुताबिक हाईस्कूल और इंटरमीडिए के परीक्षार्थी अपनी सुविधानुसार एक बार या दोनों बार परीक्षा दे सकते हैं. वहीं ऐसे छात्र जो अपने रिजल्ट में सुधार करना चाहेंगे वे भी दोनों सेशन की परीक्षाओं में हिस्सा ले सकते हैं. छात्र चाहें तो वे केवल एक ही सत्र की परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं
CBSE: 2025-26 सत्र में होगा पुराना सिलेबस
शिक्षा मंत्रालय द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, सत्र 2025-26 में बोर्ड परीक्षाएं पुराने सिलेबस के आधार पर होंगी. नए सिलेबस की किताबें आने में 2 साल का समय लगेगा.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics : ‘डबल इंजन की सरकार से ही बिहार का विकास…’, चिराग पासवान बोले
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप