CBSE Special Exam 2021: सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों की परीक्षा 16 अगस्त से होगी शुरू

नई दिल्ली: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा के उन छात्रों के लिए परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जो परीक्षा में शामिल होकर अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं। बता दें कि यह परीक्षाएं 16 अगस्त से 15 सितंबर तक होंगी।
जानकारी के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड कहां है कि बोर्ड परीक्षाओं में कंपार्टमेंट कैटेगरी के छात्रों के लिए भी परीक्षाएं कराई जाएंगी। इसके साथ ही परीक्षा के लिए पंजीकरण पोर्टल सीबीएसई (Registration Portal CBSE) की वेबसाइट पर जल्दी ही चालू हो जाएगा। सीबीएसई बोर्ड ने यह भी जानकारी दि है कि 2021 में घोषित परिणामों के आधार पर अंकों में सुधार और कंपार्टमेंट की परीक्षा के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। जबकि इससे पहले सीबीएसई (CBSE) ने पिछले महीने की 30 तारीख को वैकल्पिक मूल्यांकन मापदंड के आधार पर 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किये थे।
छात्रों को नहीं देनी होगी फीस
मालूम हो कि इम्प्रूवमेंट, प्राइवेट के साथ-साथ अन्य कंपार्टमेंट के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को फीस नहीं देनी होगी।लेकिन कंपार्टमेंट उम्मीदवारों को अधिसूचना (Notification) के अनुसार शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके बाद नोटिस के मुताबिक कम किए गए सिलेबस पर अभ्यर्थियों (Candidates) की परीक्षा ली जाएगी। इसके अलावा प्रश्न पत्र का डिजाइन बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए गए सैंपल पेपर के समान ही होगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीएसई देश-विदेश में निर्धारित केंद्रों पर कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करेगा। केंद्रों का निर्धारण कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा और छात्रों को भी इसका सख्ती से पालन करना होगा। साथ ही, सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के मानदंडों को सख्ती से लागू करने के लिए प्रत्येक केंद्र को कम संख्या में उम्मीदवारों को आवंटित किया जाएगा।