Punjab : विजिलेंस ब्यूरो ने ASI को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Caught red handed : राज्य में भ्रष्टाचार के खि़लाफ शुरू की गई मुहिम के अंतर्गत पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज यानि शुक्रवार को थाना सदर बरनाला में तैनात एक सहायक सब इंस्पेक्टर भोला सिंह को 10,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि ए. एस. आई. भोला सिंह को जगतार सिंह निवासी ज़िला बरनाला की शिकायत के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ दिन पहले सिटी बरनाला के नज़दीक गांव फरवाही में लक्खा सिंह के ट्रैक्टर-ट्राली के साथ उसकी कार की टक्कर हो गई थी। इस मामले में कानूनी कार्यवाही के लिए उसने थाना सदर बरनाला में पहुंच की। शिकायतकर्ता जगतार सिंह ने दोष लगाया कि उक्त ए. एस. आई. भोला सिंह ने इस मामले में कार्रवाई करने के बदले उससे 10,000 रुपए रिश्वत मांगी थी।
प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ब्यूरो पटियाला रेंज की यूनिट ने ट्रैप लगा कर आज ए. एस. आई. भोला सिंह को सरकारी गवाहों की मौजूदगी में 10,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।
प्रवक्ता ने बताया कि उक्त ए.एस.आई. के विरुद्ध विजिलेंस ब्यूरो, थाना पटियाला में भ्रष्टाचार रोकथाम एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगे जांच जारी है।
रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़
यह भी पढ़ें : Delhi : जेल से बाहर आते ही बीजेपी पर हमलावर हुए सत्येंद्र जैन… ‘बोले जो भी काम करता है…’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप