
car: भीषण गर्मी के इस मौसम में आप को AC में आराम करने करने का ख्याल जरूर आता होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि car में AC चलाकर सोना आपकी जान भी ले सकता है. तो चलिए आज हम आपको बताते है बंद कार में AC चलाकर सोने से मौत कैसे हो सकती है. और इससे बचने के लिए हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Expert के अनुसार
जब कार बंद होती है और AC चल रहा होता है. तो कार के अंदर मौजूद oxygen का स्तर धीरे-धीरे कम होने लगता है इसके साथ ही Carbon Dioxide की मात्रा बढ़ने लगती है. अगर आप सो रहे होते हैं, तो आपके शरीर को इसका बिल्कुल भी एहसास नहीं होता और आप धीरे-धीरे ऑक्सीजन की कमी से जूझने लगते हैं. ऑक्सीजन की कमी से शरीर में सांस लेने में दिक्कत होने लगती है. और कई बार यह स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि दम घुटने से मौत भी हो सकती है।
Car में इससे बचने का तरिका
कि कार में AC का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें यदि आप बंद कार में AC चलाना जरूरी समझते हैं, तो window glass को हल्का सा नीचे कर दें ताकि कार में ताजी हवा आ सके. इससे कार में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड बाहर निकल जाएगी और ऑक्सीजन का बहाव बना रहेगा।
अगर आपको कार में AC चलाने की जरूरत महसूस हो, तो उसे थोड़ी देर चलाने के बाद बंद कर दें और थोड़ी-थोड़ी देर में कार से बाहर निकलकर ताजी हवा लें इस तरह आप अपनी जान को खतरे में डालने से बच सकते है।
नजरअंदाज न करें
बंद कार में AC चलाने का खतरा एक ऐसी हकीकत है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. हमें अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए इन बातों का ध्यान रखना चाहिए और अनजाने में होने वाले हादसों से खुद को बचाना चाहिए।
ये भी पढ़ें- RBI ने जारी की Fastag Rules को ले नई गाइडलाइन्स
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐपॉ