पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश के घर का अभ्यार्थियों ने किया घेराव,भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Share

यह मुद्दा उत्तर प्रदेश में 69000 हजार शिक्षक भर्ती मामले में नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर काफी चर्चा में है। अभ्यर्थियों ने आज सोमवार (27 नवंबर) को राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन किया। बीते कई दिनों से छात्र 69000 हजार शिक्षक भर्ती मामले में 6800 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। साथ ही आज प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के घर पर फरियाद करने पहुंचे।

राजधानी लखनऊ में अचानक से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के घर पर शिक्षक भर्ती से जुड़े अभ्यर्थी के पहुंचने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। यह गौतमपल्ली थाना क्षेत्र की घटना है। जबकि बहुत से शिक्षक भर्ती मामले में 6800 अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे।

अभ्यर्थियों से मिले चंद्रशेखर आजाद

फिलहाल, उत्तर प्रदेश में 69000 हजार शिक्षक भर्ती मामले में 6800 अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र मामले को लेकर यह अब राजनीतिक मोड़ ले रहा है। मामले में अभ्यर्थियों को अब विपक्षी राजनीतिक दलों का समर्थन मिल रहा है। नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर आज अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्रियों और बीजेपी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही, आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने उम्मीदवारों के साथ एक बैठक की है।

ओम प्रकाश राजभर ने भी अभ्यर्थियों से मुलाकात की

विरोधी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के घर का घेराव करने पहुंचे। इस दौरान सभी अभ्यर्थियों ने सुभासपा प्रमुख से मुलाकात करके अपनी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने में उनका सहयोग देने का अनुरोध किया। इस पर ओपी राजभर ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया है कि वे इस मुद्दे को सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने रखेंगे।

ये भी पढ़ें: मस्क देंगे इजराइल और गाजा पट्टी में स्टारलिंक इंटरनेट, इजराइली सरकार के साथ एग्रीमेंट