Cabinet Meeting In MP : दुल्हन की तरह सज रहा इंदौर, लोकमाता देवी अहिल्या बाई के चरणों में सरकार

Cabinet Meeting In MP

Lokmata Devi Ahilya Bai,

Share

Cabinet Meeting In MP :  “सदियों दुश्मन रहा दौर ए जमां, कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी” अल्लामा इकबाल की ये शायरी तो अपने सुनी ही होगी. वहीं अब ये अलफाज अहिल्याबाई होल्कर के संघर्ष और गौरवशाली विरासत पर सटीक बैठते हैं. आज सिर्फ इंदौर ही नहीं बल्की पूरी राज्य सरकार अहिल्याबाई होलकर के सजदे में झूकी हुई है. यह पहली बार है, जब देश की कोई राज्य सरकार अपनी लोकमाता के चरणों में उनकी शासन व्यवस्था और लोक कल्याण का वंदन करने के साथ उनके बताए हुए रास्ते पर चलने को तैयार है.

इंदौरवासी कभी भूल सकते यह सुखद दिन

300 सालों से आत्मनिर्भरता और महिला कल्याण की मिसाल बनी लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर के पुण्य सम्मान में इंदौर के राजवाड़ा में राज्य कैबिनेट की एक बैठक गठित होनें जा रही है. जिसको लेकर जोरों शोरों से तैयारियां की गई हैं आज 20 मई को लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर का जयंती वर्ष, विवाह वर्षगांठ और महाराजा श्रीमंत मल्हार राव जी होल्कर की पुण्य-तिथि मनाई जा रही है, वहीं यह तीनों सुयोग एक ही वक्त पर आ रहे हैं. जो इस आयोजन को और ज्यादा विशेष बनाते हैं.

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: “Rahul Gandhi बोल रहे हैं पाकिस्तान की भाषा”, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पूछे गए सवाल पर बीजेपी ने किया राहुल गांधी पर पलटवार

जनता के हित में लिए जा सकते हैं महत्वपूर्ण फैसले

हालांकि राज्य सरकार का मानना है कि श्रद्धांजलि अर्पित करने का यही एक पुण्य अवसर है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि “राजवाड़ा भवन का निर्माण कार्य श्रीमंत मल्हार राव जी होलकर महाराज द्वारा प्रारंभ किया गया था, इसको लोकमाता अहिल्या बाई माता ने पूरा कराया था. वहीं अब उसी स्थान पर मंत्रि परिषद की बैठक आयोजन कर उन्हें नमन किया जाएगा. इस बैठक में राज्य की जनता के हित में अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं.”

20 से 31 मई तक चलेंगे आयोजन

लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300 वीं पुण्यतिथि के इस अवसर पर 20 मई से 31 मई तक पूरे राज्य में जशन का माहौल देखा जाएगा. अलग-अलग सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे जिसकी शुरुआत 19 मई यानि आज से की जा रही है. लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर के जीवन के कई पहलुओं को एक लघु नाटिका के रूप में भी दिखाया जाएगा. देखना दिल्चस्प होगा जब यह कार्यक्रम महाराष्ट्र से आये कलाकारों द्वारा किया जाएगा.

मालवी परंपरा से होगा स्वागत

बता दें कि अगले दो दिन तक सिर्फ अहिल्याबाई होलकर के त्याग और योगदान को याद किया जाएगा. इसके लिए राजवाड़ा के अलावा पूरा शहर अहिल्याबाई की थीम पर सजाया गया है. शहर के अलग-अलग बाजार अपनी-अपनी ओर से इंदौर जिला प्रशासन नगर निगम मिलकर इंदौर में अहिल्याबाई के सुशासन को लेकर सेवा और समर्पण के विभिन्न आयाम खान-पान से लेकर अतिथि परंपरा की पूरी सेवाएं देंगे.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप