Advertisement

दो IPO अगले हफ्ते ओपन होंगे, RR केबल और सैम्ही होटल्स में निवेश का मौका

Share
Advertisement

रीडिंग रेडी केबल लिमिटेड यानी कि R R केबल लिमिटेड के IPO के बारे में इस तरह से समझाया जा सकता है R R केबल लिमिटेड ने अपने IPO के माध्यम से ₹1,964.01 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए कंपनी ₹180.00 करोड़ के 1,739,130 नए शेयर जारी करेगी और ₹1,784.01 करोड़ के 17,236,808 पुराने शेयर प्रमोटर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेगी।

Advertisement

रिटेल निवेशक 13 सितंबर से 15 सितंबर के बीच इस IPO में भाग ले सकते हैं। 26 सितंबर को R R केबल लिमिटेड के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

R R केबल लिमिटेड ने इस IPO के प्राइस बैंड को ₹983 से ₹1035 के बीच तय किया है। रिटेल निवेशकों के लिए मिनिमम 14 शेयरों के लिए बिडिंग की अनुमति होगी, जिसका मतलब है कि यदि आप ₹1035 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको ₹14,490 निवेश करने की आवश्यकता होगी।

इसके साथ ही, रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 182 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अपर प्राइस बैंड के हिसाब से ₹188,370 खर्च करना होगा।

आपको बता दें रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 14 सितंबर से 18 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे। 27 सितंबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। हालांकि, अभी तक कंपनी ने IPO के प्राइस बैंड जारी नहीं किए हैं।

जल्द ही कंपनी अपने IPO का इश्यू साइज और प्राइस बैंड जारी करेगी। इसके बाद ही IPO के मिनिमम और मैक्सिमम बिडिंग शेयर और अमाउंट के बारे में जानकारी सामने आएगी।

ये भी पढ़ें: 11 सितंबर से सस्ता सोना खरीदने का मौका, 1 ग्राम सोने की कीमत 5,923 रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें