Advertisement

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 48 अंक बढ़कर 66,071 पर खुला

Share
Advertisement

शेयर बाजार में आज मंगलवार (26 सितंबर) को एक छोटी तेजी दिख रही है। सेंसेक्स ने 48 अंक बढ़कर 66,071 स्तर पर खुला है, जबकि निफ्टी फ्लैट पर 8 अंक की बढ़त दिखा रही है और 19,682 स्तर पर खुली है। आरंभिक व्यापार के दौरान सेंसेक्स में 30 शेयरों में से 18 में वृद्धि और 12 में कमी देखने को मिल रही है।

Advertisement

आपको बता दें कल से, वैलेंट लेबोरेटरीज लिमिटेड के IPO में रिटेल निवेशकों के लिए मौका है। इस IPO की कीमत बैंड ₹133 से ₹140 के बीच है। रिटेल निवेशक मिनिमम 1 लॉट के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसमें 105 शेयर्स होते हैं। अगर आप ₹140 प्रति शेयर के बीच IPO के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको ₹14,700 निवेश करना होगा।

बता दें कंपनी इस IPO के माध्यम से ₹152.46 करोड़ जमा करना चाहती है, और यह पूरी तरह से नए शेयरों की श्रृंगारिक बाज़ार में लिस्टिंग होगा। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे, और 9 अक्टूबर को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: जोशीमठ भू धंसाव की रिपोर्ट हुई सार्वजनिक, आठ बड़े वैज्ञानिक संस्थाओं ने किया था सर्वे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *