अब भारत में ही होगा मेड-इन-इंडिया कारों का क्रैश टेस्ट, नितिन गडकरी कल पेश करेंगे BNCAP

भारत सरकार आखिरकार 22 अगस्त, 2023 को बहुप्रतीक्षित भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम पेश करने के लिए तैयार है। इस प्रोग्राम के तहत अब भारत में गाड़ियों को विभिन्न पैमाने पर क्रैश टेस्ट करके उसकी रेटिंग दी जाएगी। इस प्रोग्राम का उद्धाटन केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे।
बता दें केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी लंबे समय से रोड सेफ्टी को लेकर काफी सारी कोशिशें कर रहे हैं और अब इन प्रयासों को एक महत्वपूर्ण सफलता मिलने वाली है। जी हां, 22 अगस्त को गडकरी भारत का अपना कार क्रैश सेफ्टी प्रोग्राम ‘भारत एनकैप’ लॉन्च करने जा रहे हैं। भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम के जरिये यहां बनने वाली कारों के क्रैश टेस्ट करके उन्हें सेफ्टी रेटिंग दी जा सकेगी।
फिलहाल काफी सारी मेड इन इंडिया कारें ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम में हिस्सा लेती हैं और उन्हें एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी और चाइल्ड सेफ्टी में परफॉर्मेंस के आधार पर सेफ्टी रेटिंग दी जाती है। टाटा मोटर्स और महिंद्रा के साथ ही स्कोडा और फॉक्सवैगन की कई कारों को 5 स्टार रेटिंग मिली हैं।
बता दें ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI), भारत न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम के लिए परीक्षण एजेंसी का काम कर रही है। ARAI ने भी सभी पैरामीटर्स के अनुसार वाहनों के क्रैश टेस्ट के लिए कमर कस रखा है। पुणे और चाकन में पूरी तरह से अत्याधुनिक तकनीक से लैस लैब्स हैं, जिन्होंने 800 से अधिक प्री-एनसीएपी क्रैश परीक्षण किए हैं। ये एजेंसी अंतरराष्ट्रीय स्तर के परीक्षणों को करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। BNCAP की एक ख़ास बात ये भी है कि, इसमें अन्य क्रैश-टेस्ट एजेंसियों की तरह एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए अलग-अलग रेटिंग नहीं मिलेगी, संभव है कि इन दोनों मामलों में एक ही यूनिफाइड रेटिंग दी जाए।
बता दें भारत एनकैप के आने से हमारी निर्भरता रेटिंग के लिए विदेशों पर नहीं रहेगी। देश में ही गाड़ियों को क्रैश टेस्ट करके उसकी रेटिंग दे दी जाएगी। भारत में स्टार रेटिंग वाहन निर्माता कंपनियों को एक सुरक्षित कार बनाने के लिए प्रेरित करेगा।
ये भी पढ़ें: कुत्ते को मारने से मना किया तो पत्नी और बच्चो को मार डाला, फिर कर लिया सुसाइड