Vaishali: यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस में लगी आग और फिर…

Bus caught Fire
Bus caught Fire: बिहार के वैशाली जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। यहां बस चालक और यात्रियों की सूझबूझ से यह हादसा टला है। दरअसल वैशाली जिले के हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के छपरा हाजीपुर को जाने वाले पुल पर एक बस में भीषण आग लग गई। बताया गया कि इस दौरान बस में तकरीबन 50 यात्री सवार थे। बस पूरी तरह जल गई। गनीमत रही कि कोई यात्री इस अग्निकांड की चपेट में नहीं आया।
खिड़कियों के कांच तोड़कर बचाई जान
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जिस समय बस में आग लगी उस समय बस की रफ्तार काफी तेज थी। बस में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जब बस में आग लगने की भनक लगी तो चालक ने बस रोक दी। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। यात्री बस में से उतरने लगे। इसी दौरान यात्रियों ने बस के शीशे तोड़े और खिड़कियों से बाहर कूद कर जान बचाई। देखते ही देखते पूरी बस में आग फैल गई और पूरी बस बुरी तरह जलने लगी।
फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया आग पर काबू
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने तुंरत फायर ब्रिगेड को मदद के लिए बुलाया। इसके बाद किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान बस पूरी तरह जल चुकी थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि यात्री अगर सूझबूझ और तत्परता नहीं दिखाते दो जान का भी नुकसान हो सकता था।
रिपोर्टः प्रभंजन कुमार, संवाददाता, वैशाली, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: उत्पाद विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता 2.86 क्विंटल गांजा जब्त
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”