Punjab : अचानक ब्रेक फेल होने से बस स्टॉपेज में जा घुसी बस, चार की मौत

Bus accident in Punjab : पंजाब के गुरदासपुर जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक चलती बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए. इससे बस सड़क किनारे बने बस स्टॉप में जा घुसी. हादसा शाहबाद गांव के पास का बताया जा रहा है. इस हादसे में मौके पर ही चार यात्रियों ने दम तोड़ दिया है.
गुरदासपुर जिले की घटना
बताया गया कि गुरदासपुर जिले में शाहबाद गांव के पास से जब यह बस गुजर रही थी तभी अचानक यह हादसा हुआ है. बस के अचानक ब्रेक फेल होने से ड्राइवर बस पर से नियंत्रण खो बैठा. यात्रियों में भी चीख पुकार मच गई. इस दौरान सड़क किनारे बने बस स्टॉप पर बस जा घुसी. हादसे में लोगों की चीख पुकार और बस के टकराने की आवाज सुन आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. इस दौरान सूचना पुलिस को भी दी गई. पुलिस ने तुरंत ही राहत और बचाव कार्य करते हुए घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल भिजवाया.
घायलों को भेजा अस्पताल
घटना से यात्रियों के चेहरे पर दहशत साफ नजर आ रही थी. इधर अस्पताल पहुंचे चार यात्रियों को डॉक्टर्स ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं 15 घायलों का इलाज जारी है.
बस स्टॉपेज का लेंटर बस पर गिरा
बताया गया कि बस बटाला से मोहाली की ओर जा रही थी. इस हादसे के दौरान बस स्टॉपेज का लेंटर बस पर आ गिरा. बताया जा रहा है कि बस में आसपास के गांव के ही तकरीबन 40 यात्री सवार थे. मरने वालों में बस ड्राइवर भी शामिल है. गुरदासपुर मृतकों की शिनाख्त में जुटी है.
CM मान ने जताया दुख
वहीं बस हादसे की ख़बर पर राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने दुख जताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इस संबंध में एक पोस्ट भी की. उन्होंने घायलों और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है. वहीं पुलिस हादसे के मुख्य कारणों का पता लगाने में जुटी है.
यह भी पढ़ें : Cricket : विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का यह खास रिकॉर्ड
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप