Cricket : विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का यह खास रिकॉर्ड

New record of Virat
Share

New record of Virat : कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 35 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार रन के आंकड़े को छू लिया है. ऐसा करने वाले विराट दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस दौरान एक और शानदार रिकॉर्ड बनाते हुए क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का एक खास रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.

दरअसल विराट कोहली ने अपने नाम सबसे तेज 27 हजार रन बनाने का रिकार्ड दर्ज करवा लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. खुद सचिन भी इस बात से खुश ही होंगे कि एक हम वतन ने उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ा है.

बता दें कि विराट ने इस कारनामे को 594वीं पारी में अंजाम दिया है. सचिन ने 623, संगकारा ने 648 और रिकी पॉन्टिंग ने 650 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था. विराट ने तेजी से रन बनाने के मामले में इन धुरंधरों को पछाड़ दिया है.

विराट के कुछ और रिकॉर्ड

  • इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेजी से 10 हजार रन बनाने नंबर वन भारतीय बल्लेबाज
  • सबसे तेजी से 15 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले क्रिकेटर
  • सबसे तेजी से 20 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं
  • अब विराट 27 हजार के आंकड़े तक भी सबसे तेजी से पहुंचे हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाम को हासिल करने के बावजूद विराट यहां अपने अर्धशतक से चूक गए. वह 47 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. उन्होंने यह 47 रन 35 गेंदों में बनाए.

यह भी पढ़ें : पंजाब राज्य सहकारी बैंक ने ग्राहकों के लिए UPI सेवा शुरू की

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *