जुमे के दिन होली मनाने के प्रश्न पर विवाद बेवकूफी : शिवसेना नेता संजय निरुपम

Maharashtra News :

जुमे के दिन होली मनाने के प्रश्न पर विवाद बेवकूफी

Share

Maharashtra News : जुमे के दिन होली होने का कारण उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार और महाराष्ट्र में बयानबाजी तेज है। महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ घटक शिवसेना के नेता संजय निरुपम भी अब कूद पड़े हैं।

होली का त्योहार शुक्रवार के दिन होने की वजह से इस पर खूब राजनीति हो रही है। राजनीतिक दल ऐसे बयान दे रहे हैं जो सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ाने की जगह उसे बिगाड़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं। उत्तर प्रदेश से शुरू हुई बयानबाजी अब महाराष्ट्र तक पहुंच गई है। एकनाथ शिंदे गुट के एक नेता ने भी साल में 52 जुमे वाला तर्क दिया है। वहीं संजय निरुपम ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वे कूपमंडूक मौलवियों से सावधान रहें।

इससे धर्म नष्ट तो नहीं होता

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने एक्स पर लिखा जुमे के दिन होली मनाने के प्रश्न पर विवाद बेवकूफी है। अगर किसी ने रोजा रखा है और उस पर रंग के एकाध छींटे पड़ गए तो उसका रोजा खराब नहीं हो जाता। हम भी तो टोपी पहन लेते हैं और सेवइयां भी खा लेते हैं। इससे धर्म नष्ट तो नहीं होता। सारी ख़ुराफ़ात चंद कूपमंडूक मौलवियों की है। मुस्लिम जनमानस उनसे सावधान रहे।

बता दें कि संजय निरुपम से पहले शिवसेना के एक और नेता ने बयान दिया था। संजय गायकवाड ने कहा था साल में 52 जुमे आते हैं और होली एक बार नमाज घर पर पढ़ें। होली मनाने वाले को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए।

होली को लेकर दिशानिर्देश जारी किए

वहीं मुंबई पुलिस ने होली को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं। संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। बता दें कि मुसलमानों का पवित्र महीना रमजान चल रहा है और जुमे के दिन होली है और उस दिन सामाजिक सौहार्द ना बिगड़े इसके लिए पुलिस ने कहा है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। जबरन रंग लगाने वालों को कड़ी हिदायत दी गई है। इस दिशानिर्देश का पालन 18 मार्च तक करना होगा। होली पर जबरन चंदा इकट्ठा करते पाए जाने पर भी कार्रवाई होगी। अश्लील गाने बजाने और आपत्तिजनक नारे लगाने वालों पर भी सख्ती होगी।

यह भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की इजाजत, ASI को दिए खास निर्देश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *