दबंग ने बैलगाड़ी लगा एंबुलेंस का रास्ता रोका, बमुश्किल बची 4 दिन के मासूमों की जान

अलीगढ़ में मरीज को लेने जा रही एंबुलेंस के सामने बैलगाड़ी लगाकर दबंग ने रोक दिया। जब एंबुलेंस चालक ने बैलगाड़ी साइड करने को कहा तो दबंगई दिखाने लगा और एंबुलेंस को आगे नहीं बढ़ने दिया। इस बीच 4 दिन का बच्चा जो गंभीर था एंबुलेंस पहुंचने में आधा घंटा लेट हो गया। वहीं जब एंबुलेंस चालक ने वीडियो बनाया तो उसका मोबाइल तोड़ कर फेंक दिया। एंबुलेंस चालक ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए एंबुलेंस 4 दिन के गंभीर बच्चे के पास पहुंची। बच्चे को ऑक्सीजन सपोर्ट लगाकर ले जाना पड़ा। बच्चे की जान बच गई। एंबुलेंस चालक ने दबंग व्यक्ति के खिलाफ थाना हरदुआगंज में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिया है। लेकिन अभी तक थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
टप्पल सीएचसी पर एंबुलेंस में तैनात राजेश कुमार 4 दिन के बच्चे की तबीयत खराब होने पर हरदुआगंज के भीमगड़ी इलाके में जाना था। जब गाड़ी लेकर भीम गड़ी पहुंचे तो रास्ते में एक बैलगाड़ी खड़ी हुई थी। जब राजेश ने बैलगाड़ी को साइड में करने को कहा, इसी बात पर दबंग नानक चंद भड़क उठे और बैलगाड़ी नहीं हटाने की जिद की। इस बीच राजेश ने अपना मोबाइल निकाल कर वीडियो बनाया तो दबंग व्यक्ति ने हाथापाई करते हुए मोबाइल तोड़ दिया।
मामला सरकारी काम में बाधा का है जहां 4 दिन के एक बच्चे की जीवन मौत का सवाल था। राजेश किसी तरह बच्चे को लेकर मलखान सिंह जिला अस्पताल पहुंचे। जिससे उसकी जान बच पाई. वही दबंग वकील के खिलाफ थाना हरदुआगंज में एंबुलेंस चालक राजेश कुमार ने शिकायती पत्र दिया है लेकिन अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
(अलीगढ़ से संदीप शर्मा की रिपोर्ट)