लव जिहाद के आरोपी के घर चला बुलडोजर, रेप के बाद ईंट से कुचलकर की हत्या

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से बीते दिनों लव जिहाद का मामला सामने आया था, जहां सिकंदर नाम के युवक ने रेप के बाद युवती को ईंट से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। लव जिहाद के मामले में की खबर जैसे ही सामने आई यूपी पुलिस एक्शन में आ गई। आरोपी सिकंदर को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया था, वहीं अब उसके घर पर बुलडोजर गरजा है।
आरोपी सोनू उर्फ सिकंदर के घर मंगलवार को बुलडोजर चला है। पहले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई थीं, जिसकी अगुवाई सीओ कर रहे थे। इसके बाद मंगलवार को फोर्स ने लव जिहाद के आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया है। बुलडोजर के एक्शन से इलाके में हड़कंप मच गया है। फोर्स ने ज्वालागंज इलाके को पहले छावनी में बदल दिया। इस दौरान एसडीएम, नायब तहसीलदार सहित बड़ी संख्या में फोर्स मौजूद रही।
क्या है पूरा मामला
दरअसल युवती फतेहपुर के राधानगर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली हिंदू युवती (19) परिवार के साथ अहमदाबाद में रहती थी। जानकारी के मुताबिक, यह सनसनीखेज वारदात फतेहपुर के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर गांव की है। युवती की हत्या के आरोपी पर आरोप है कि वो नाम बदलकर 3 वर्षों से लड़की से बातचीत करता था। बताया जा रहा है कि धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ गया।
22 जून को एक मैरिज लॉन में मौसेरी बहन की शादी में शामिल होने आई। लड़की अचानक वहां से गायब हो गई। परिजनों ने रात में काफी खोजबीन की लेकिन युवती का कहीं पता नहीं चला।
वहीं 23 जून को सुबह मैरिज लॉन से कुछ दूर पर निर्माणधीन मकान के अंदर युवती लहूलुहान हालत में मिली। जिसके सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट के निशान थे। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां तीन दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़की ने सोमवार को कानपुर हैलेट अस्पताल में दम तोड़ दिया।