महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में भीषण सड़क हादसा, बस और बोलेरो की टक्कर में 5 की मौत, कई घायल

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में भीषण सड़क हादसा, बस और बोलेरो की टक्कर में 5 की मौत
Buldhana Road Accident : महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में बुधवार सुबह एक प्राइवेट बस और बोलेरो के बीच भीषण एक्सीडेंट हुआ, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई।
महाराष्ट्र के बुलढाणा में बुधवार की सुबह हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बुधवार की सुबह पूर्वी महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक बस और बोलेरो की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि 24 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। वहीं घायलों का इलाज खामगांव के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
परिवहन निगम की बस से टकरा गई
खामगांव-शेगांव राजमार्ग पर सुबह करीब 5 : 30 बजे एक तेज रफ्तार बोलेरो कार महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बस से टकरा गई। इसके तुरंत बाद एक प्राइवेट बस ने दोनों वाहनों को टक्कर मार दी। प्राइवेट बस के आगे के केबिन को भारी नुकसान हुआ है। क्षतिग्रस्त हिस्से से चालक को निकालने के प्रयास जारी हैं।
यह हादसा इतना तेज था कि तीनों वाहन क्षतिग्रसत हो गए। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस को मिला नया तेज गेंदबाज, अश्वनी कुमार ने आईपीएल में किया धमाकेदार डेब्यू
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप