Budget 2022: प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे बजट और आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर विस्तार से चर्चा

Budget 2022

Prime Minister Narendra Modi

Share

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बजट और आत्मनिर्भर भारत पर विस्तार से बात करेंगे। उनका वर्चुअल कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया कि इस बजट में कृषि क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाने के के मकसद से इस बजट में कई प्रावधान किए गए है। इनमें उनके लिए ऋण सुविधाएं सुनिश्चित करना, एमएसपी, खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देना और इस क्षेत्र में स्टार्ट-अप को प्रोत्साहित करना आदि शामिल है।

मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि आज के आत्मानिर्भर भारत का बजट हमारे विकास के क्रम में नई ऊर्जा और ताकत लेकर आया है। जिसके बाद उन्होंने बताया कि ऐसे समय में जब हम पूरे वैश्विक के साथ कोरोना महामारी से हिम्मत के साथ लड़ रहे है। जिसे यह बजट ज्यादा बुनियादी ढांचा, अधिक निवेश, अधिक विकास और अधिक रोजगार लेकर आया है।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए उनके साथ बजट 2022 की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे। इस अलावा पीएम मोदी बजट और आत्मनिर्भर भारत विषय पर देशभर के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *