BSP का किसी भी गठबंधन के साथ जाने का प्लान नहीं उसकी आइडियोलॉजी अलग है- उमाशंकर सिंह

Share

इंडिया और भारत ( India Vs. Bharat) के सवाल पर पलटवार करते हुए बीएसपी (BSP) विधायक उमाशंकर सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा विपक्ष ने अपनी गठबंधन का नाम इंडिया रखा तो सत्ता पक्ष को उसका विरोध करना चाहिए था। सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। संविधान के साथ खिलवाड़ करने का अवसर तो बीजेपी आर एस एस के लोगों को विपक्ष ने ही दिया है। जो पूरी तरह से गलत है, जिसका बीएसपी से कोई लेना-देना नहीं।

जनता को बनाया जा रहा बेवकूफ

उन्होंने कहा कि इंडिया और भारत (India Vs. Bharat) करके लोग जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। जिससे लोगों का ध्यान भटकाया जा सके। देश में गरीबी ,बेरोजगारी जैसे अहम मुददे् हैं, इसके बारे में कोई बात नहीं कर रहा है। आगे विधायक ने कहा कि न्यायपालिका को आगे आना चाहिए नहीं तो ऐसे लोग संविधान के साथ खिलवाड़ करते रहेंगे। ऐसे लोगों पर रोक लगना चाहिए। बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा दिया गया संवैधानिक नाम का गलत इस्तेमाल किया जाना बेहद दुर्भाग्यपुर्ण है।

बीएसपी (BSP) अलग रहकर लड़ेगी चुनाव

उमाशंकर सिंह ने कहा कि विपक्षी गठबंधन में शामिल लोगों पर भी विभिन्न तरह के आरोप है और इस वजह से ही BSP इन लोगों के साथ जाने वाली नहीं है। उसकी अपनी अलग विचारधारा है। उमाशंकर सिंह ने कहा, बीएसपी (BSP) अलग रहकर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा चुनाव का समय नजदीक आने दीजिए ऐसी भी स्थिति बनेगी कि कोई एक साथ रहकर चुनाव लड़ने की स्थिति में भी नहीं होगा बहुत कुछ सामने आना अभी बाकी है। वन नेशन वन इलेक्शन ( One Nation One Election) के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी यह लंबी प्रक्रिया है। इस पर देखना होगा कि कमेटी क्या कुछ लेकर सामने आती है। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

(बलिया से अनामिका पाल की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Barabanki: दो परिवारों के विवाद में महिला की चढ़ गई बली, नाराज युवक ने चढ़ाया पिकअप