Haryanaराजनीति

Haryana Politics: बृजेंद्र सिंह ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’, बोले- मजबूरी में लेना पड़ा यह फैसला

Haryana Politics: देश में कुछ ही समय में आम चुनाव होने हैं। लेकिन इससे पहले हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे सांसद बृजेंद्र सिंह ने भाजपा छोड़ दी है। भाजपा छोड़ने के बाद उन्होंने कांग्रेस ज्वॉइन कर ली है। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थामा है।

Haryana Politics: कांग्रेस में शामिल होने के बाद क्या बोले बृजेंद्र सिंह

कांग्रेस जॉइनिंग के बाद बृजेंद्र सिंह ने मीडिया से बता की। उन्होंने कहा- ” मैं आज भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस ज्वाइन कर रहा हूं। मैं पार्टी के पूरे नेतृत्व को आभार व्यक्त करता हूं। इसके साथ साथ मैं ये जरूर करना चाहूंगा कि कुछ राजनीतिक ऐसे कारण थे, जिसके कारण मुझे ये निर्णय लेना पड़ा। किसानों के कुछ ऐसे मुद्दे थे, जिसको लेकर में भाजपा में असहज था। मजबूरी में मुझे ये फैसला लेना पड़ा।”

एक्स पर पोस्ट कर दिया था इस्तीफा

बता दें सांसद बृजेंद्र चौधरी ने रविवार (10 मार्च) अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर के अपने इस्तीफे की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा, ‘मैं राजनीतिक कारणों की वजह से बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मैं पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह का हिसार के संसद सदस्य के रूप में सेवा करने का अवसर देने के लिए आभार व्यक्त करता हूं।’

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका, बृजेंद्र सिंह भाजपा छोड़ थाम सकते हैं कांग्रेस का ‘हाथ’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button