Breaking news: दिल्ली के स्कूलों में बम की सूचना से हड़कंप, जांच जारी, विद्यालय परिसर करवाए खाली

Breaking news

Breaking news

Share

Breaking news: दिल्ली के स्कूलों में बम की सूचना से हड़कंप मचा हुआ है. बताया गया कि धमकी भरे ईमेल में स्कूलों में बमल होने की बात कही गई.  यह ईमेल सुबह के समय मिला. दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में सूचना दी है.

इसके बाद दिल्ली पुलिस एक्टिव मोड में आ गई. दमकल विभाग और बम निरोधक दस्ते को भी इसकी सूचना देते हुए तुरंत जांच करवाई गई। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल में भी बम की ख़बर मिली. इससे पहले आज यानि बुधवार सुबह द्वारका के दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल में भी बम की ख़बर मिली.

बम सूचना पर स्कूल परिसर को पूरी तरह खाली करवाया गया है. वहीं सघन जांच जारी है. बम निरोधक दस्ता इसकी तलाशी में लगा हुआ है. बम ऱखे होने की धमकी उपरोक्त दो विद्यालयों के अलावा नई दिल्ली के संस्कृति हाईस्कूल को ईमेल के जरिए मिली. इस धमकी के बाद दिल्ली विभाग विभिन्न जरूरी विभागों से सामंजस्य बैठाते हुए तुरंत हरकत में आ गई। स्कूलों में सघन तलाशी ली गई। समाचार लिखे जाने तक किसी भी स्कूल में बम मिलने की कोई ख़बर नहीं मिली थी. फिलहाल जांच जारी है. स्कूल परिसर को भी खाली करवाया गया है.

यह भी पढ़ें: दो फेज का फाइनल वोटिंग टर्नआउट डाटा जारी होते ही विपक्ष ने दागे सवाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप