यूपी में कानून व्यवस्था हुई बेहाल, उधारी का पैसा मांगने गए व्यक्ति की दबंगों ने की पिटाई हालत गंभीर

Share

उत्तर प्रदेश में दुबारा से सूबे के मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद से भी अपराधियों को बाबा का डर दिखता हुआ नजर नहीं आ रहा है। बता दें यूपी के श्रावस्ती में इन दिनों दबंगों के हौसले काफी बुलंद नजर आ रहे है। कानून का मान और लोगों के बीच डर बिल्कुल ही खत्म हो गया हो। ऐसा ही एक मामला श्रावस्ती जनपद से प्रकाश में आया है। जहां पर अपनी उधारी का पैसा मांगने गए व्यक्ति दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी और उसे गंभीर रूप से घायल छोड़कर मौके से फरार हो गए परिजनों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें: Transformation हो तो ऐसा, अदनान सामी का नया लुक देख फैंस हुए हैरान

यूपी में कानून व्यवस्था हुई तार-तार

आपको बता दें यूपी के श्रावस्ती जनपद के थाना कोतवाली भिनगा के लबेदपुर गांव में एक मामला प्रकाश में आया है। जहां पर अपनी उधारी का पैसा मांगने गए व्यक्ति को दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी और गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके साथ ही सर पर गंभीर चोट आने के कारण उसकी हालत नाजुक बताई जा रही थी। परिजनों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डाक्टरों ने उसकी हालत को नाजुक देखते हुए इमरजेंसी में शिफ्ट कर दिया है। बता दें कि राम नरायण ने ओमकार को 5000 उधार दिये थे जब राम नरायण अपना पैसा लेने ओमकार के पास गया तो दबंगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसकी तहरीर उसने कोतवाली भिनगा में दी पुलिस ने बैरल मामला दर्ज कर लिया है। अब देखना है कि पीड़ित को पुलिस न्याय कब दिलाती है।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र बना कोरोना का हॉटस्पॉट, पिछले 24 घंटों में 5,000 से अधिक केस