Other States

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने दर्ज की शिकायत

Bombay Stock Exchange threat : बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मुंबई के रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया गया, हालांकि पुलिस ने अब तक किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं लगाया है. पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर एक ईमेल के माध्यम से यह धमकी दी गई.

रविवार को स्टॉक एक्सचेंज बंद था, इसलिए शिकायतकर्ता ने सोमवार को ईमेल मिलने के बाद शाम को पुलिस से संपर्क किया. उस ईमेल में लिखा था, ‘बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की फिरोज टावर बिल्डिंग में 4 आरडीएक्स आईईडी बम रखे गए हैं और दोपहर तीन बजे उनमें विस्फोट होगा.

ईमेल भेजने वाले ने लिखा था आरडीएक्स रखा है उड़ा देंगे

पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 351(1)(ब), 353(2), 351(3), 351(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक यह एक हॉक्स मेल है और आरोपी ने पहले भी इस तरह का मेल भेजा था. सोमवार को पंजाब के अमृतसर में स्थिर स्वर्ण मंदिर को भी ऐसी धमकी दी गई थी. ईमेल भेजने वाले ने स्वर्ण मंदिर के लंगर हॉल को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी थी. इस बारे में हरमंदिर साहिब की प्रबंधक कमेटी ने पुलिस को शिकायत दी थी. ईमेल भेजने वाले ने लिखा था, आरडीएक्स रखा है, उड़ा देंगे.

जानबूझकर दहशत फैलाने के लिए यह ईमेल भेजा गया

हरमंदिर साहिब, जिसे स्वर्ण मंदिर या दरबार साहिब भी कहा जाता है, सिख धर्म का सबसे पवित्र गुरुद्वारा है. यह मंदिर सिख धर्म के अनुयायियों के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थान है और दुनिया भर से लोग यहां आते हैं. शुरुआती जांच में लग रहा है कि किसी की तरफ से जानबूझकर दहशत फैलाने के लिए यह ईमेल भेजा गया है. एस.जी.पी.सी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.

धमकी भरा ईमेल सोमवार को मिला

धमकी मिलने के बाद स्वर्ण मंदिर के अंदर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की टास्क फोर्स और बाहर पुलिस तैनात की गई है. SGPC के सदस्य कुलवंत सिंह मनन ने पुष्टि की है कि धमकी भरा ईमेल सोमवार को मिला, उन्होंने बताया कि ईमेल में RDX से उड़ाने की बात लिखी गई थी. उसमें समय भी लिखा है और सतर्क रहने को कहा गया है. ऐसा लगा रहा है जैसे डर और भ्रम फैलाने के लिए ऐसा किया गया है.

यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा पर कांच बिछाने की साज़िश निकली झूठी! AAP का कपिल मिश्रा और LG पर बड़ा हमला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button