नहीं थम रहा सिलसिला…. अब 20 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी

Bomb threat
Share

Bomb threat :  हाल ही में 20 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिनमें इंडिगो एयरलाइंस की 10 और विस्तारा की 10 उड़ानें शामिल हैं। इन विमानों में से अधिकांश अंतरराष्ट्रीय उड़ानें हैं। यह धमकी पिछले एक हफ्ते से जारी है, जिसमें 100 से अधिक विमानों को बम होने की चेतावनी दी गई है।

इन फ्लाइट्स के लिए दी गई धमकी

  • इंडिगो की 6ई-63 (दिल्ली-जेद्दा)
  • 6ई-12 (इंस्ताबुल-दिल्ली)
  • 6ई-83 (दिल्ली दमदम)
  • 6ई-65 (कोझिकोड-जेद्दा)
  • 6ई-67 (हैदराबाद-जेद्दा)
  • 6ई-77 (बेंगलुरु-जेद्दा)
  • 6ई-18 (इंस्ताबुल-मुंबई)
  • 6ई-164 (मैंगलोर-मुंबई)
  • 6ई-118 (लखनऊ-पुणे)
  • 6ई-75 (अहमदाबाद-जेद्दा)

सोमवार को भी चार उड़ानों को धमकी मिली थी, जिसके बाद यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। इंडिगो, एअर इंडिया और विस्तारा ने संबंधित प्राधिकारियों को तुरंत सूचित किया और सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया गया।

नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि भले ही ये धमकियां अफवाहें हो सकती हैं, लेकिन इन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता। सरकार विमानन कंपनियों को मिल रहीं धमकियों का सामना करने के लिए विधायी कार्रवाई की योजना बना रही है, जिसमें धमकी देने वालों के नाम उड़ान-निषिद्ध सूची में डालना शामिल है। इसके अलावा, विमानन सुरक्षा नियमों में संशोधन कर अपराधियों को जल्दी गिरफ्तार करने का प्रावधान भी किया जाएगा।

वहीं लगातार मिल रही इन धमकियों की वजह से यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई फ्लाइट्स के रूट डायवर्ट करने पड़ रहे हैं तो कई फ्लाइट्स देरी से उड़ान भर रही हैं. दूसरी ओर कुछ फ्लाइट्स को कैंसिल भी किया गया है. ऐसे में जरूरी है कि इन धमकी देने वालों की पहचान जल्द से जल्द हो और इस तरह की हरकतों पर रोक लग सके.

यह भी पढ़ें : UP News: एनकाउंटर को लेकर यूपी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप