बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श को जमकर सुनाई खरी-खोटी

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिचेल मार्श पर साधा निशाना और जमकर सुनाई, दरअसल, 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा और कंगारू टीम छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी. मैच के बाद, जिस ट्रॉफी को भारतीय टीम सम्मान के साथ जीतना चाहती थी, उस ट्रॉफी को मिचेल मार्श ने अपने पैरों से दबाकर खिताब का अपमान कर दिया.
उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कई तस्वीरें अपलोड की हैं. इन तस्वीरों के साथ उर्वशी ने कैप्शन में लिखा, “मिशेल मार्श वर्ल्ड कप ट्रॉफी की कुछ तो इज्जत करो. सिर्फ कूल दिखने के लिए मार्श ने ट्रॉफी पर पैर रखा है.”
उर्वशी के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस तरह से बेबाकी से बात रखने के लिए तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि मिशेल का ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ और उन्हें खूब ट्रोल किया गया.
गौरतलब है कि क्रिकेट के प्रति उर्वशी रौतेला का काफी लगाव है. वह अपने देश को चीयर करने के लिए कई मौको पर स्टेडियम में जाती रहती हैं. हालांकि, इस खूबसूरत अदाकारा का नाम भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ नसीम शाह के साथ जोड़ा जा चुका है.