Bihar: पटना सिविल कोर्ट में अचानक धमाका, एक की मौत, चार घायल

Blast in Civil Court Patna

Blast in Civil Court Patna

Share

Blast in Civil Court Patna: राजधानी पटना के सिविल कोर्ट से इस वक्त बड़ी खबर आ गई रही है। जहां ट्रांसफार्मर में भीषण ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट की चपेट में एक अधिवक्ता और एक मुंशी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसके अलावा तीन अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है। ताजा अपडेट की बात करें तो पांचों घायलों में से अधिवक्ता देवेंद्र कुमार की मौत हो गई है।

घायलों को पीएमसीएच में कराया भर्ती

पटना की सिविल कोर्ट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अचानक ट्रांसफार्मर मे भीषण ब्लास्ट हो गया। इस धमाके की जद में कई लोग आ गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक वकील और एक मुंशी गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं तीन अन्य लोगों के भी घायल होने की ख़बर है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया है। फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार वकील ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।

लोगों को साजिश का अंदेशा, पुलिस कर रही जांच

स्थानीय लोगों की मानें तो हर दिन की तरह सब कुछ सामान्य था तभी अचानक ब्लास्ट हो गया। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते घायलों की चीखपुकार गुंजने लगी। ट्रांसफार्मर में अचानक हुआ ब्लास्ट लोगों की समझ से परे हैं। वहीं लोगों का अंदेशा है कि यह कहीं कोई सोची समझी साजिश तो नहीं. वहीं पुलिस हर पहलुं पर जांच में जुट गई है। फिलहाल ब्लास्ट के कारणों का सटीक पता नहीं लग सका है।

पुलिस ने यह दी ताजा अपडेट

पटना पुलिस ने अपडेट 13.03.24 को पीरबहोर थानान्तर्गत सिविल कोर्ट परिसर में ट्रांसफ़ॉर्मर में शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगने की सुचना प्राप्त हुई। थानाध्यक्ष, पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं फायर ब्रिगेड टीम की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। उक्त घटना में 01 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है, एवं 04 अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं। घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: Love, Sex और FIR… इसके बाद विवाह, पूरी कहानी ने दिमाग घुमा दिया

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।