असद की काली करतूतों का कारनामा, ‘डॉन’ की फोटो हो रही वायरल

प्रयागराज पुलिस की उमेश पाल हत्याकांड में जांच जारी है। पुलिस को रोजाना ऐसे सबूत हाथ लग रहे हैं, जो अतीक अहमद और उसके परिवार की पोल खोल रहे हैं। उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का फोन भी पुलिस के हाथ लगा है, जिससे असद के कई राज सामने आ रहे हैं।
आपको बता दें कि पुलिस को असद के फोन से एक फोटो मिला है, जिसमें असद ने अपने मुंह पर डॉन लिखा हुआ है। ये फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। इसमें देखा जा सकता है कि असद ने अपने चेहरे पर अंग्रेजी में डॉन लिखा हुआ है और डॉन के आगे दिल की आकृति बनाई हुई है।
इसके अलावा असद का एक ओर फोटो सामने आया है, जिसमें वह कुर्सी पर बेटे दिख रहा है। जिसमें वो कुर्सी पर बैठा है और उस पर LAND OF THE ULTIMATE GANGSTER लिखा है। इन दोनों फोटो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस फोटो से एक बात तो साफतौर पर समझ आती है कि असद अपने पिता अतीक अहमद की तरह ही माफिया डॉन बनना चाहता था और उसी के नक्शे कदमों पर चल रहा था।
ये भी पढ़ें: अतीक अहमद के ऑफिस से मिला चाकू और खून के धब्बे, पुलिस की जांच जारी