Madhya Pradeshबड़ी ख़बर

पांव पखारने से नहीं धुले BJP के पाप, कांग्रेस ने गंगाजल से किया सीधी पेशाब कांड पीड़ित का शुद्धिकरण

सीधी पेशाब कांड के पीड़ित पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने गंगाजल छिड़ककर शुद्धीकरण किया है। इससे पहले पीड़ित दशमत रावत के सीएम ने गुरुवार को भोपाल में पैर धोए थे।

मध्यप्रदेश के सीधी में आदिवासी पर पेशाब करने के मामले में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ जहां भाजपा की ओर से डैमेज कंट्रोल की कोशिश हो रही है तो वहीं कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है।
दशमत की शिवराज सिंह चौहान से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात हुई तो उन्होंने न केवल उसके पैर धोए बल्कि माफी भी मांगी। इतना ही नहीं उन्होंने दशमत का सम्मान किया, उसके साथ नाश्ता और पौधरोपण भी किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दशमत को अपना मित्र बताया और उसे सुदामा भी बोला। मुख्यमंत्री ने दशमत की पत्नी से भी बातचीत की और भरोसा दिलाया कि सरकार उसके साथ है। एक तरफ जहां सरकार इस पूरे मामले को संभालने की कोशिश में लगी हुई है तो दूसरी ओर कांग्रेस हमलावर है।

आपको बता दें CM से पैर धुलवाकर जब दशमत घर लौटे तो कुछ ही देर में कांग्रेस जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह पीड़ित के घर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने पीड़ित पर गंगाजल छिड़कर उसका शुद्धिकरण किया। पीड़ित का शुद्धिकरण करने के बाद जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने सीएम शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम शिवराज ने भोपाल में पीड़ित के पांव धोए थे, ना की चहेरा। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने पीड़ित को सहायता और सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया है।

आपको बतादे मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। बाजी किसके हाथ लगेगी इसका पूवार्नुमान किसी को नहीं है। लिहाजा सत्ताधारी दल बीजेपी किसी भी तरह की चूक करने को तैयार नहीं है।
तो वहीं कांग्रेस, मध्यप्रदेश में हाथ में आई हुई सत्ता का वापस चले जाने के बाद उसे फिर से हासिल करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़: पीएम मोदी के धान पर दिए संबोधन पर मची उथल-पुथल, कांग्रेस ने साधा निशाना

Related Articles

Back to top button