Advertisement

छत्तीसगढ़: पीएम मोदी के धान पर दिए संबोधन पर मची उथल-पुथल, कांग्रेस ने साधा निशाना

Share
Advertisement

छत्तीसगढ़: गुरूवार को रायपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धान पर दिए संबोधन ने प्रदेश की सियासत में उथल-पुथल मचा दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जितना धान खरीदा, उसका 80% से ज्यादा हिस्सा केंद्र सरकार के हिस्से का होता है। यानी इतने ही फीसदी खर्च में हिस्सा भी होगा। मोदी का दिया ये बयान कांग्रेस के गले नहीं उतर रहा है।  प्रधानमंत्री के जाते ही आनन फानन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर PM मोदी के आरोपों पर पलटवार किया गया।  भाजपा के इस दावे पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ से चावल ना खरीदे तो देश के गरीबों को चावल ना दे पाए। कांग्रेस की इस दलील पर भाजपा भी पलटवार कर पूछती है कि जब केंद्र से सहयोग नहीं मिलता तो केंद्रीय पूल में धान उठाव की मात्रा को बढ़ाने की मिन्नतें क्यों की जाती हैं।

Advertisement

वार पलटवार के जरिए दोनों ही पार्टी साबित करने की कोशिश कर रही हैं कि छत्तीसगढ़ के किसानों का हितैषी वही है और धान की राजनीति पर कोई पीछे नहीं रहना चाहता। मौसम बारिश का है और धान की रोपाई का भी।  PM मोदी ने धान खरीदी पर भूपेश सरकार को घेरा।  उधर राहुल गांधी हरियाणा के सोनीपत में खेतों में धान की रोपाई करते नजर आए। बात जब किसानों की हो तो सियासत में ये तस्वीरें अहम हो जाती हैं। कांग्रेस, बीजेपी, आम आदमी पार्टी की बाइट के साथ पैकेज और डिबेट में पत्रकार हो सकता है।

ये भी पढ़े: UP: कुशीनगर में लव जिहाद का मामला, शारीरिक शोषण कर कोठे पर बेचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें